छिंदवाड़ा में मंगलवार को 4 घंटे गुल रहेगी बिजली: मेंटेनेंस कार्य के चलते 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर और ग्रामीण क्षेत्र होंगे प्रभावित – Chhindwara News

छिंदवाड़ा शहर के चंदनगांव स्थित 132 केव्ही अति उच्चदाब उपकेन्द्र में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा, जिसके चलते मंगलवार 5 अगस्त को सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप रहेगी। उपकेन्द्र में जंपर सुधार कार्य के कारण यह

.

ये इलाके होंगे प्रभावित मेंटेनेंस के चलते शहर के प्रमुख इलाकों मोक्षधाम, पातालेश्वर मंदिर, चौड़ा बाबा, मालधक्का, फासिया सेमर ढाना, साबलेवाड़ी, गुलमोहर कॉलोनी, शनिचरा बाजार और पानी की टंकी क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित रहेगी। अधीक्षण यंत्री खुशीयाल शिववंशी ने बताया कि इस अवधि में विद्युत सप्लाय को वैकल्पिक माध्यम से सुचारू रखने का प्रयास किया जाएगा।

इधर, पूर्व संभाग के कार्यपालन यंत्री संजय सिंह ने बताया कि आकस्मिक शट डाउन का असर 11 केव्ही फीडरों पर भी पड़ेगा। इससे हिन्दुस्तान लीवर, अंजनिया, वी नेचुरल, व्यंकटेश फूड, वाटर सप्लाय, ऐन पंजाब, वृंदावन, सफल, व्यंकटेश बायो, लहगडुआ, सोनाखार और सोनपुर उपकेन्द्र से जुड़े सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों की सप्लाई भी प्रभावित रहेगी।

बिजली विभाग ने उपभोक्ताओं से इस दौरान सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि जरूरी कार्य समय से पहले निपटा लें।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *