Last Updated:
Health benefits of Rosemary: यह फूल विदेश में काफी होते हैं लेकिन भारत में भी अब इसका इस्तेमाल धड़ल्ले से होता है. इससे कई तरह की दवाइयां बनाई जाती है.

रोजमेरी इन बीमारियों के लिए काल
1. पेट की बीमारियों के लिए असरदार- रोजमेरी का सबसे बड़ा फायदा पाचन तंत्र से जुड़ा हुआ है. इसमें मौजूद तत्व बाइल प्रोडक्शन को बढ़ाकर पाचन प्रक्रिया को आसान बना देते हैं. भारी या गरिष्ठ भोजन को पचाने में रोजमेरी बेहद सहायक होती है. बीबीसी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, स्टडीज में पाया गया है कि रोजमेरी आंतों में सूजन (Inflammation) को कम करती है. इसका सकारात्मक असर इरिटेबल बाउल सिंड्रोम (IBS) जैसी पेट की बीमारियों में भी देखा गया है. यानी रोजमेरी नियमित रूप से लेने से पेट से जुड़ी कई परेशानियों को दूर किया जा सकता है.
3. स्ट्रेस, एंग्जाइटी और डिप्रेशन कम करे-आधुनिक जीवनशैली में तनाव और चिंता आम समस्या बन चुकी है. रोजमेरी इसमें प्राकृतिक समाधान दे सकती है. रिसर्च से पता चला है कि रोजमेरी में पोलीफेनोल्स होते हैं जिनमें एंटी-डिप्रेसेंट और एंटी-एंग्जाइटी गुण मौजूद हैं. इसके फूलों की खुशबू भर से मन शांत होता है और तनाव दूर होता है. यही कारण है कि एरोमा थेरेपी में भी रोजमेरी ऑयल का खास इस्तेमाल किया जाता है. विशेषज्ञों का कहना है कि सिर्फ रोजमेरी की पत्तियों को सूंघने से भी स्ट्रेस हार्मोन कॉर्टिसोल का स्तर घट सकता है, जिससे दिमाग शांत और बैलेंस्ड महसूस करता है.
5. बाल और दिमाग के लिए वरदान- रोजमेरी ऑयल का इस्तेमाल बालों को मजबूत और घना बनाने के लिए बहुत पुराना नुस्खा है. यह स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है और हेयर फॉल कम करता है. यही वजह है कि आजकल हेयर ऑयल और शैंपू में रोजमेरी को मुख्य इंग्रेडिएंट के रूप में शामिल किया जा रहा है. बालों के अलावा रोजमेरी ब्रेन अलर्टनेस भी बढ़ाता है. रिसर्च बताती हैं कि रोजमेरी की खुशबू मेमोरी पावर और फोकस को तेज करती है.
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the…और पढ़ें
Excelled with colors in media industry, enriched more than 18 years of professional experience. L. Narayan contributed to all genres viz print, television and digital media. He professed his contribution in the… और पढ़ें