कहीं आपके ऊपर तो नहीं हुआ जादू-टोना? इन संकेतों से करें पहचान, बचने के 2 उपाय

Last Updated:

Ujjain News: ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि जिन लोगों पर काला जादू किया होता है, वे लोग ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं. वे किसी से बात करना पसंद नहीं करते. उन्हें बहुत गुस्सा आता…और पढ़ें

उज्जैन. हिंदू धर्म में भगवान की पूजा और आराधना का विशेष महत्व है. एक तरफ जहां भगवान के प्रति लोगों की आस्था देखने को मिलती है, वहीं कुछ लोग तंत्र-मंत्र में भी विश्वास रखते हैं. तंत्र-मंत्र और काला जादू का चलन सदियों से चलता आ रहा है. अक्सर इसके सदुपयोग से ज्यादा दुरुपयोग की बात सामने आती रही है. कैसे जानें कि किसी पर काला जादू या टोने-टोटके का प्रयोग किया गया या नहीं. इसे कुछ संकेतों से मालूम किया जा सकता है. शगुन शास्त्र (शकुन शास्त्र) में इन संकेतों के बारे में विस्तार से बताया गया है. ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज से इस बारे में बारीकी से जानते हैं.

उन्होंने लोकल 18 से कहा कि ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा होता है. तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र होता है. जरा सी नकारात्मक ऊर्जा के कारण यह सूखने लगता है. पानी और अच्छी देखभाल के बाद भी अगर पौधा सूख रहा हो, तो समझ लेना चाहिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर चुकी है. व्यक्ति के स्वभाव में अचानक ही परिवर्तन होने लगे और हर कार्य में वह खुद को सही बताने लगे, तो समझ लें कि उस व्यक्ति पर काले जादू का असर हुआ है या हो रहा है.

जरूर करें ये दो उपाय
उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि घर पर तंत्र-मंत्र किया गया है, तो घर से जादू-टोने का असर खत्म करने के लिए सुंदरकांड का पाठ करवाएं. साथ ही पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की कथा करवाएं. ऐसा करने से आपको स्थिति में लाभ देखने को मिलेगा.

homemadhya-pradesh

कहीं आपके ऊपर तो नहीं हुआ जादू-टोना? इन संकेतों से करें पहचान, बचने के 2 उपाय

Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *