Last Updated:
Ujjain News: ज्योतिषाचार्य आनंद भारद्वाज ने लोकल 18 से बातचीत में कहा कि जिन लोगों पर काला जादू किया होता है, वे लोग ज्यादातर अकेले रहना पसंद करते हैं. वे किसी से बात करना पसंद नहीं करते. उन्हें बहुत गुस्सा आता…और पढ़ें
उन्होंने लोकल 18 से कहा कि ज्यादातर घरों में तुलसी का पौधा होता है. तुलसी का पौधा बहुत ही पवित्र होता है. जरा सी नकारात्मक ऊर्जा के कारण यह सूखने लगता है. पानी और अच्छी देखभाल के बाद भी अगर पौधा सूख रहा हो, तो समझ लेना चाहिए कि घर में नकारात्मक ऊर्जा प्रवेश कर चुकी है. व्यक्ति के स्वभाव में अचानक ही परिवर्तन होने लगे और हर कार्य में वह खुद को सही बताने लगे, तो समझ लें कि उस व्यक्ति पर काले जादू का असर हुआ है या हो रहा है.
जरूर करें ये दो उपाय
उन्होंने आगे कहा कि अगर आपको लगता है कि घर पर तंत्र-मंत्र किया गया है, तो घर से जादू-टोने का असर खत्म करने के लिए सुंदरकांड का पाठ करवाएं. साथ ही पूर्णिमा के दिन सत्यनारायण की कथा करवाएं. ऐसा करने से आपको स्थिति में लाभ देखने को मिलेगा.
Disclaimer: इस खबर में दी गई जानकारी, राशि-धर्म और शास्त्रों के आधार पर ज्योतिषाचार्य और आचार्यों से बात करके लिखी गई है. किसी भी घटना-दुर्घटना या लाभ-हानि महज संयोग है. ज्योतिषाचार्यों की जानकारी सर्वहित में है. बताई गई किसी भी बात का Local-18 व्यक्तिगत समर्थन नहीं करता है.
.