YouTube Income: आज इंटरनेट की दुनिया में YouTube का नाम हर किसी की ज़ुबान पर है. यह सिर्फ मनोरंजन का प्लेटफ़ॉर्म नहीं, बल्कि लाखों-करोड़ों लोगों के लिए कमाई का जरिया भी बन चुका है. भारत से लेकर अमेरिका तक, हर देश में ऐसे कंटेंट क्रिएटर्स हैं जो सिर्फ यूट्यूब से लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि जिस यूट्यूब से लोग इतना कमा रहे हैं, उसके मालिक यानी गूगल (Alphabet Inc.) की इस प्लेटफ़ॉर्म से एक दिन की कमाई कितनी होती है? आइए जानते हैं.
यूट्यूब की कमाई का बड़ा खेल
यूट्यूब का बिज़नेस मॉडल सीधा है, यह वीडियो पर दिखने वाले विज्ञापनों (Ads) से पैसा कमाता है. कंपनियां अपने प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करने के लिए यूट्यूब को पैसे देती हैं और यूट्यूब उस पैसे का कुछ हिस्सा कंटेंट क्रिएटर्स को बांट देता है. यही कारण है कि लाखों लोग यूट्यूब से घर बैठे कमाई कर पाते हैं.
यूट्यूब की सालाना आय
Alphabet Inc. (गूगल की पैरेंट कंपनी) हर तिमाही अपनी कमाई के आंकड़े जारी करती है. 2024 की रिपोर्ट्स के अनुसार, यूट्यूब ने सालभर में लगभग 31 अरब डॉलर (करीब 2.5 लाख करोड़ रुपये) की कमाई की. यह आंकड़ा केवल विज्ञापनों से आया है. इसमें YouTube Premium और YouTube Music की कमाई को अलग माना जाता है.
एक दिन की कमाई का हिसाब
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, यूट्यूब की पैरेंट कंपनी गूगल एक दिन में औसतन 50 से 70 मिलियन डॉलर प्रति दिन कमाती है. ये कमाई यूट्यूब ऐड से होती है. हालांकि, अन्य कमाई के जरिए भी हैं जिससे कंपनी की कमाई होती है. जी हां, यानी जिस प्लेटफ़ॉर्म से छोटे-बड़े यूट्यूबर्स लाखों कमाते हैं, वही प्लेटफ़ॉर्म रोज़ाना सैकड़ों करोड़ रुपये कमाता है.
यूट्यूबर्स और यूट्यूब की साझेदारी
यूट्यूब की कमाई का एक बड़ा हिस्सा कंटेंट क्रिएटर्स को भी जाता है. आमतौर पर यूट्यूब विज्ञापनों से होने वाली कमाई का लगभग 55% क्रिएटर को और 45% यूट्यूब अपने पास रखता है. यही कारण है कि भारत, अमेरिका और दुनिया भर में लाखों लोग यूट्यूबर बनकर अपनी ज़िंदगी बदल रहे हैं.
भारत में यूट्यूब का असर
भारत यूट्यूब के लिए सबसे बड़ा बाज़ार बन चुका है. यहां हर महीने करोड़ों लोग यूट्यूब पर वीडियो देखते हैं और हजारों नए क्रिएटर्स जुड़ते हैं. म्यूज़िक, गेमिंग, व्लॉगिंग और टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में भारतीय यूट्यूबर्स दुनिया के टॉप कंटेंट क्रिएटर्स में शामिल हैं. यूट्यूब ने न केवल मनोरंजन और सीखने का तरीका बदल दिया है, बल्कि इसने लाखों लोगों को रोजगार भी दिया है. लेकिन असली खेल इसके मालिकों के हाथ में है जो हर दिन अरबों रुपये की कमाई कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें:
.