शिप्रा नदी पर शनिवार शाम करीब 6 बजे एक युवक नहाने के दौरान गहरे पानी में चला गया। युवक को डूबता देख घाट पर मौजूद मां शिप्रा तैराक दल के गोताखोरों ने तत्काल नदी में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाला। घटना रामघाट से दत्त अखाड़ा को मिलाने वाली छोटी रपट के पास हुई। कुछ लोगों के शोर मचाने पर घाट पर मौजूद तैराक दल के सदस्यों ने तुरंत कार्रवाई की। तैराक दल के सचिव संतोष सोलंकी ने बताया कि युवक को बचाने के लिए तेजा कहार, माधव सिंधे, दीपक कहार और अन्ना कहार ने नदी में गोता लगाया। घाट पर युवक को प्रारंभिक सीपीआर देने के बाद उसे तत्काल ऑटो से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में भर्ती किया है। युवक के होश में नहीं होने के कारण उसके नाम और पते की जानकारी नहीं मिल पाई है। उसके होश में आने के बाद ही उसकी पहचान हो सकेगी। उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण शिप्रा नदी का जलस्तर बढ़ा हुआ है। साथ ही श्रावण महीना होने से प्रतिदिन बाहर से आए श्रद्धालु घाट पर स्नान करने पहुंचते हैं।