बीजिंग से कुछ ही दूरी पर बसे चीन के बाओडिंग शहर में ऐसा मौसम का कहर टूटा कि लोगों की रातें जागते गुज़रीं. सालभर की बारिश एक ही दिन में बरस गई और शहर पानी-पानी हो गया. हालात इतने गंभीर हो गए कि प्रशासन को 19,000 से ज़्यादा लोगों को घर खाली करवाकर सुरक्षित स्थानों पर भेजना पड़ा. पश्चिमी बाओडिंग के यी इलाक़े में शुक्रवार सुबह तक 24 घंटे के भीतर 448.7 मिमी (करीब 17.7 इंच) बारिश दर्ज की गई. ये आंकड़ा वहां की सालाना औसत बारिश के बराबर है. सरकारी ब्रॉडकास्टर CCTV के अनुसार, इस अचानक बारिश ने न सिर्फ सड़कों और पुलों को तहस-नहस कर दिया, बल्कि कई गांवों में बिजली भी गुल हो गई. मैक्सिको में भी बारिश से तबाही मच गई है.
.