दुनिया का सबसे अमीर शख्स खोलेगा गुरुग्राम में शोरूम: टेस्ला ने पट्‌टे पर ली जमीन; महीने का ₹40 लाख किराया, दिल्ली-मुंबई के बाद तीसरा दफ्तर – gurugram News

गुरुग्राम में टेस्ला ने अपने शोरूम, सर्विस सेंटर और गोदाम के लिए जगह लीज पर ली है। – फाइल फोटो

दुनिया के सबसे अमीर आदमी अमेरिकी बिजनेसमैन इलॉन मस्क की टेस्ला कंपनी गुरुग्राम में शोरूम खोलेगी। दिल्ली और मुंबई के बाद मस्क का यह तीसरा शोरूम होगा। इसके लिए मस्क की टेस्ला इंडिया मोटर एंड एनर्जी कंपनी ने सोहना रोड स्थित ऑर्किड बिजनेस पार्क में करीब

.

रियल एस्टेट एनालिसिस फर्म CRE मैट्रिक्स के दस्तावेजों के अनुसार, टेस्ला ने गरवाल प्रॉपर्टी से 33,475 वर्ग फुट का चार्जेबल एरिया किराए पर लिया है। यह पट्टा 15 जुलाई 2025 से शुरू हुआ और इसका रजिस्ट्रेशन 28 जुलाई को किया गया।

यहां कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री, सर्विस और स्टॉकिंग करेगी। पहले साल के लिए टेस्ला ने 40.17 लाख रुपए प्रति माह किराया तय किया है। इसमें हर साल बढ़ोतरी होगी।

बता दें कि मस्क की कंपनी ने Y मॉडल की टेस्ला कार को भारत में लॉन्च किया है। जिन पहले 4 शहरों में इसकी डिलीवरी मिलनी है, उनमें गुरुग्राम भी शामिल है।

सिक्योरिटी मनी 2.41 करोड़ रुपए जमा किए पट्टे की शर्तों के अनुसार, टेस्ला ने सिक्योरिटी मनी के रूप में 2.41 करोड़ रुपए जमा किए हैं और हर महीने का किराया 7 तारीख से पहले चुकाना होगा। इस प्रॉपर्टी में कुल 51 पार्किंग स्थान उपलब्ध होंगे, जिससे टेस्ला के कर्मचारियों और ग्राहकों को पार्किंग में कोई दिक्कत नहीं होगी और यह स्थान उनके लिए सुविधाजनक रहेगा।

प्रॉपर्टी के मालिकाना हक 3 पक्षों के बीच बंटे दस्तावेजों से पता चला है कि इस प्रॉपर्टी के मालिकाना हक तीन पक्षों के बीच बंटे हुए हैं। इसमें सनसिटी रियल एस्टेट एलएलपी का 21%, ऑर्किड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड का 3.06% और गरवाल प्रॉपर्टी प्राइवेट लिमिटेड का सबसे बड़ा 75.94% हिस्सा है।

टेस्ला का भारत में विस्तार टेस्ला ने ऑर्किड बिजनेस पार्क का स्थान रणनीतिक रूप से चुना गया है, क्योंकि यह गुरुग्राम के प्रमुख व्यवसायिक और आवासीय क्षेत्रों के करीब है, जो इसे ग्राहकों के लिए आसान बनाता है। यहां टेस्ला के प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री होगी। यह शोरूम दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के ग्राहकों को आकर्षित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है।

इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी है

इलॉन मस्क दुनिया के सबसे अमीर कारोबारी है

एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहन की संभावनाएं एनसीआर में इलेक्ट्रिक वाहन बाजार तेजी से बढ़ रहा है, और टेस्ला की एंट्री इस क्षेत्र में एक नया आयाम जोड़ सकती है। सरकार की नीतियां, जैसे कि फास्टर एडॉप्शन एंड मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स (FAME) योजना और इलेक्ट्रिक वाहनों पर जीएसटी में कमी ने इस उद्योग को बढ़ावा दिया है।

इसके अलावा, बढ़ते पर्यावरणीय जागरूकता और जीवाश्म ईंधन पर निर्भरता को कम करने की आवश्यकता ने भी इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग को बढ़ाया है।

प्रीमियर कार बनाती है टेस्ला टेस्ला अपनी मॉडर्न तकनीक और प्रीमियम इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए जानी जाती है। देश में पहले मॉडल Y और अन्य लोकप्रिय मॉडलों को पेश करने की संभावना है। कंपनी की यह रणनीति न केवल प्रीमियम सेगमेंट को टारगेट करेगी बल्कि यह ईवी को लोकप्रिय बनाने में भी मदद कर सकती है।

इसके अलावा गुरुग्राम में टेस्ला का सुपर चार्जर नेटवर्क स्थापित करने की योजना भी है, जो इलेक्ट्रिक वाहनों के उपयोग को और सुविधाजनक बनाएगा। पहले चरण में गुरुग्राम में गाड़ियों की डिलीवरी दी जानी है।

॰॰॰॰॰॰॰॰॰॰

टेस्ला की कारों की यह खबर भी पढ़ें…

पहले गुरुग्राम में मिलेगी टेस्ला कार की डिलीवरी:भारत में Y मॉडल लॉन्च कर चुके; इलॉन मस्क की कंपनी ने 4 शहरों को प्रायोरिटी पर रखा

इलॉन मस्क की ईवी कंपनी टेस्ला की इलेक्ट्रिक SUV मॉडल Y की डिलीवरी हरियाणा के गुरुग्राम में भी की जाएगी। कार की चार्जिंग के लिए यहां डेडिकेटेड स्टेशन भी खोला जाएगा। हालांकि कंपनी की तरफ से इसके बारे में अभी नहीं बताया गया है। पूरी खबर पढ़ें…

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *