बड़े तालाब में दिखेगा देशभक्ति का अद्भुत नज़ारा: 50 से ज्यादा बोट से निकलेगी तिरंगा यात्रा, खिलाड़ियों ने की प्रैक्टिस – Bhopal News

राजधानी के बड़े तालाब के बीचों-बीच 14 अगस्त की सुबह देशभक्ति का अद्भुत नजारा देखने को मिलेगा। हर घर तिरंगा अभियान के तहत मध्यप्रदेश खेल विभाग की ओर से यहां विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर तालाब की लहरों पर लहराएगा 50 से अधिक ब

.

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे, जबकि खेल मंत्री विश्वास सारंग भी मौजूद रहेंगे। सुबह 9:30 बजे यह तिरंगा यात्रा तालाब के किनारे से शुरू होगी, जिसमें 100 से अधिक वॉटर स्पोर्ट्स खिलाड़ी भाग लेंगे।

खिलाड़ियों ने किया अभ्यास।

यात्रा के दौरान कैनोइंग, कायाकिंग और अन्य वॉटर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज का प्रदर्शन होगा, जो देशभक्ति के रंग में रंगी अनूठी झलक पेश करेगा।

बुधवार को बड़े तालाब पर तिरंगा यात्रा की तैयारी और प्रैक्टिस भी की गई, जिसमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। तेज हवा और लहरों के बीच बोट पर संतुलन बनाते हुए खिलाड़ियों ने तिरंगा थामकर जोश से भरपूर जल कौशल दिखाया। खेल विभाग का कहना है कि इस आयोजन का उद्देश्य युवाओं में देशप्रेम की भावना को और प्रबल करना और स्वतंत्रता दिवस के उत्सव को जल पर भी जीवंत करना है।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *