Last Updated:
Woman died for 17 minutes: महिला एक दिन जिम में वर्कआउट करते-करते गिर पड़ी और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. हालांकि 17 मिनट बाद यमराज ने उसे वापस धरती पर भेज दिया. यहां आकर उसने जो बताया, वो आपको दंग कर देगाय
आपने कई लोगों के मुंह से सुना होगा कि वो अपनी ज़िंदगी में दोबारा वापस आए हैं. अब इसे सच मानें या झूठ, ये सबकी अपनी च्वाइस है लेकिन ये कहानियां सुनकर रोंगटे खड़े हो जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ विक्टोरिया थॉमस नाम की एक महिला के साथ. उसकी ज़िंदगी उस वक्त अचानक बदल गई, जब वो एक जिम में वर्कआउट कर रही थीं. 35 साल की उम्र में, एक बूट कैंप सेशन के दौरान अचानक उन्हें चक्कर आया और वह ज़मीन पर गिर पड़ीं और उनके दिल ने धड़कना बंद कर दिया.
‘खूबसूरत नहीं होती है मौत‘
आमतौर हम ज्यादातर आफ्टरलाइफ एक्सपीरियंस बताते हैं कि मौत के बाद उन्हें काफी सुकून महसूस हुआ. हालांकि विक्टोरिया बताती हैं कि उस दौरान उन्हें ऐसा लगा जैसे वह ऊपर छत के पास तैर रही थीं और नीचे अपना शरीर देख रही थी. उन्होंने कहा कि मैंने खुद को देखा और सोचा कि मेरी टांगें कितनी मोटी लग रही हैं. बाद में एक फोटो देखकर पता चला कि मेरी टांगें वाकई में सूज गई थीं. उन्हें ब्रिस्टल रॉयल इंफर्मरी में भर्ती कराया गया, जहां वे तीन दिन तक कोमा में रहीं. डॉक्टर्स ने उन्हें एक पेसमेकर लगाया ताकि भविष्य में अगर फिर से कार्डियक अरेस्ट हो, तो पेसमेकर दिल को झटका देकर दोबारा शुरू कर सके.
दोबारा मिल गई लाइफ
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
.