मौसम का हाल: भोपाल पहले घने कोहरे से ढंका, फिर बारिश में नहाया – Bhopal News

भोपाल समेत 13 जिलों में आज बारिश का अलर्ट

.

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर तेज हो गया है। पिछले 24 घंटे में कई जिलों में आधा से 8 इंच तक बरसात हुई। सबसे ज्यादा 8 इंच बारिश बड़वानी में रिकॉर्ड हुई। वहीं, मालवा-निमाड़ लगातार तीसरे दिन भीगा। भोपाल की बात करें तो रविवार को सीजन का पहला घना कोहरा छाया।

सुबह 5:30 बजे विजिबिलिटी घटकर 300 मीटर रह गई। करीब सवा घंटे बाद हालात सुधरे। इस दौरान नबीबाग इलाके में 2 इंच बारिश दर्ज हुई। मौसम विशेषज्ञ एके शुक्ला के अनुसार, कोहरा तभी बनता है जब वातावरण में नमी 90% से ज्यादा हो। आसमान साफ हो और हवा बहुत धीमी चले। ऐसे हालात बनने पर विजिबिलिटी अचानक कम हो जाती है। इधर, मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को भोपाल में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 13 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

  • ऑरेंज अलर्ट (अति भारी बारिश) : हरदा, बुरहानपुर, खंडवा, देवास।
  • येलो अलर्ट (भारी बारिश) :
  • नर्मदापुरम, बैतूल, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, छिंदवाड़ा और पांढुर्ना।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *