Last Updated:
Plastic Tiffin Cleaning Tips: प्लास्टिक टिफिन साफ करने के लिए बेकिंग सोडा, क्लोरीन ब्लीच और विनेगर का उपयोग करें. ये चीजें घर में आसानी से मिल जाती हैं और टिफिन को नए जैसा बना देती हैं. साफ टिफिन बच्चों की जिम्…और पढ़ें

Plastic Tiffin Cleaning Tips: स्कूल जा रहे बच्चे की सभी चीजें परफेक्ट हों, इस बात की जिम्मेदारी पैरेंट्स की होती है. लंच टिफिन इन चीजों में से एक है. इसलिए गर माता-पिता बच्चे को टिफिन पैक करके देना नहीं भूलते हैं. कुछ बच्चे स्टील के लंच बॉक्स में खाना ले जाते हैं, तो कुछ प्लास्टिक के कलरफुल टिफिन में लंच ले जाते हैं. आपको बता दें कि, स्टील के मुकाबले प्लास्टिक के टिफिन ज्यादा गंदे होते हैं. प्लास्टिक के टिफिन पर कई बार सब्जी और तेल के निशान पड़ जाते हैं. इससे टिफिन पीला और गंदा दिखने लगता है. ऐसे में बच्चे लंच करते वक्त खुद में शर्मिंदगी महसूस करते हैं. इसलिए साफ टिफिन हमारी पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए. बेशक प्लास्टिक टिफिन साफ करना मुश्किल हो, लेकिन कुछ चीजों से साफ करेंगे वह बिलकुल नए जैसा दिखने लगेगा. ये चीजें लगभग घर में होती ही हैं. तो आइए जानते हैं प्लास्टिक टिफिन साफ करने के टिप्स.
बेकिंग सोडा यूज करें: कोशिशों के बावजूद भी लंच बॉक्स साफ नहीं हो रहा है तो ऐसे में आपको बेकिंग सोडा का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए. इसके लिए आपको वाइट विनेगर ले लेना है और इसमें दो चम्मच बेकिंग सोडा को मिला देना है. इस गाढ़े घोल के इस्तेमाल से आप आसानी से प्लास्टिक के लंच बॉक्स को साफ कर सकते हैं. जब आप ऐसा करते हैं तो पुराने से पुराना लंच बॉक्स बिलकुल नए जैसा लगने लगता है.
क्लोरीन ब्लीच यूज करें: प्लास्टिक टिफिन और प्लास्टिक के बाकी बर्तन को चमकाने के लिए लिक्विड क्लोरीन ब्लीच का इस्तेमाल भी बेस्ट होता है. इसके लिए लिक्विड क्लोरीन ब्लीच लगाकर टिफिन को साफ करें और फिर इसे साफ पानी से धो लें. इससे टिफिन तुरंत साफ हो जाएगा.
.