Last Updated:
Jamshedpur Sindhi Hotel: सिदगोड़ा मार्केट में स्थित सिंधी होटल, जो पिछले सात दशकों से लोगों के दिलों पर राज कर रहा है. यह दुकान करीब 70 साल पुरानी है और चार पीढ़ियों से निरंतर चल रही है.
चार पीढ़ियों से चल रही है दुकान
यहां मात्र ₹1 में 25 समोसे मिल जाते थे
यहां आने वाले लोग बताते हैं कि सबसे खास बात है कि ग्राहक अपनी आंखों के सामने नाश्ता बनते हुए देखते हैं, जिससे खाने का विश्वास और भी बढ़ जाता है. यही वजह है कि पुराने ग्राहक हों या नई पीढ़ी, सभी इस जगह पर एक साथ मिलते-जुलते हैं और स्वाद का आनंद लेते हैं.
सिंधी होटल सिर्फ एक दुकान नहीं, बल्कि जमशेदपुर की सांस्कृतिक और खानपान धरोहर है. यह जगह न सिर्फ पुराने जमाने की परंपराओं को जीवित रखे हुए है, बल्कि नए दौर के लोगों को भी यह एहसास कराती है कि स्वाद और ईमानदारी का मेल ही किसी भी दुकान को लंबे समय तक कायम रख सकता है. सच कहा जाए तो सिंधी होटल जमशेदपुर का एक ‘हिडन जेम’ है, जहां हर समोसे और हर प्याली चाय में 70 साल पुरानी विरासत और असली स्वाद की झलक मिलती है.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.