मध्य प्रदेश के इंदौर में कलेक्टर के आदेश की धज्जियां उड़ रही हैं. दरअसल इंदौर प्रशासन ने दोपहिया वाहन चालकों के लिए हेलमेट नहीं तो पेट्रोल नहीं नियम अनिवार्य किया है. जिसके बाद नो हेलमेट नो पेट्रोल का इंदौरी लोगों ने जुगाड़ निकाल लिया है. कुछ लोग हेलमेट पहनने के बजाय दूध की टंकी का ढक्कन सिर पर रख पेट्रोल भरा रहे हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोग तो छोड़िए, इन्हें इस तरह पेट्रोल देने वाले पेट्रोल पंप संचालक भी कलेक्टर के आदेश का मजाक बना रहे हैं.
.