Last Updated:
Mysterious stone crashes: एक शख्स की घर की छत से गिरे इस पत्थर की जांच जब की गई तो पता चला कि ये यूं ही नहीं था, बल्कि इसका रिश्ता अंतरिक्ष के गहरे रहस्य से है.

एक शख्स के घर में रात को सोते हुए कुछ अजीब सा हुआ. उसकी मजबूत छत को तोड़ते हुए एक अजीब सा पत्थर नीचे फर्श पर गिरा, जिसने फर्श में भी छेद कर दिया. शख्स उसे सामान्य सा पत्थर समझ रहा था लेकिन जब वैज्ञानिकों ने इसे देखा, तो उनके होश उड़ गए. उन्हें जरा भी उम्मीद नहीं थी कि ये पत्थर वाकई हमारी पृथ्वी की उम्र से भी ज्यादा का है. अब उसके बारे में जानने के बाद खुद घर का मालिक तो सदमे में है ही वैज्ञानिक भी चौंक गए हैं.
कहां से आया उल्कापिंड?
यह उल्कापिंड दरअसल एक फायरबॉल का हिस्सा था, जिसे 26 जून को दक्षिण-पूर्वी अमेरिका में देखा गया था. लगभग 47,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गुजरते हुए इस उल्का ने एक सोनिक बूम बनाया, जिसे कई लोगों ने भूकंप समझ लिया था और फिर यह वायुमंडल में टूट गया. इसी का एक बड़ा टुकड़ा, जो एक बड़ी गोली के आकार का था, घर में घुसा और छत के साथ साथ HVAC डक्ट को तोड़ता हुआ फर्श में गड्ढा छोड़ गया. इसने अंतरिक्ष धूल भी बिखेरी, जो अभी भी हफ्तों बाद मिल रही है.
करोड़ों साल पुराना है उल्का पिंड
यह जॉर्जिया के इतिहास में 27वें उल्का पिंड की घटना है और केवल छठीं बार है, जब कोई उल्का गिरते हुए देखा गया है. इसके कुछ टुकड़े विज्ञान के अध्ययन के लिए रखे जाएंगे, जबकि अन्य कार्टरसविले के टेलस साइंस म्यूजियम में प्रदर्शित किए जाएंगे.
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें
News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें
.