मंगलवार की दोपहर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश नहर में उतरती हुई मिली।
जबलपुर में पारिवारिक विवाद में बेटों ने अपने पिता की हत्या कर दी। लाश के हाथ-पैर बांधकर नहर में फेंक दिया। घटना जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अगरिया की है।
.
पानी में लाश उतरती हुई मिली तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। नहर से लाश निकालने के बाद जांच शुरू हुई तो पता चला कि पिता की हत्या दोनों सगे बेटों ने की थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मंगलवार की दोपहर एक 55 वर्षीय व्यक्ति की लाश नहर में उतरती हुई मिली। मृतक की पहचान गिरानी कुमार चक्रवर्ती के रूप में हुई है। पुलिस की पूछताछ में पता चला कि मृतक के दो बेटों ने ही मिलकर अपने पिता की हत्या की। दोनों बेटे रोजाना होने वाले पारिवारिक विवाद और गाली-गलौज से तंग आकर इस घटना को अंजाम दिया था।
बेटों ने हाथ-पैर बांधकर शव को नहर में फेंक दिया
पुलिस के अनुसार, पिता और बेटों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों लड़कों ने पिता के साथ मारपीट की, फिर सबूत छिपाने के लिए उनके हाथ-पैर रस्सी से बांधकर ग्राम बुढरी की बड़ी नहर में फेंक दिया।
मंगलवार को नहर में शव तैरता देख ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे मझगवां थाना प्रभारी हरदयाल उदय सिंह ने बताया कि हत्या में मृतक के दोनों बेटे संतोष चक्रवर्ती (28 वर्ष) और अजय चक्रवर्ती शामिल हैं।
दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल से मृतक की लाश 10 किलोमीटर दूर मिली हैं। ग्रामीणों का कहना है कि घटना से एक दिन पहले तक पूरा परिवार राखी त्योहार की तैयारियों में जुटा था, लेकिन घरेलू कलह ने त्योहार की खुशियों को मातम में बदल दिया।
.