Last Updated:
Heart Attacks in Gym: जिम में वर्कआउट करते वक्त हार्ट अटैक के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं. एक के बाद एक इस तरह के केस आने से लोगों में डर का माहौल है. आखिर कम उम्र के लोगों को जिम में हार्ट अटैक क्यों …और पढ़ें
हाइलाइट्स
- जिम में हार्ट अटैक के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
- सप्लीमेंट्स और स्टेरॉयड इसका कारण बन सकते हैं.
- वर्कआउट से पहले हार्ट चेकअप करवाना जरूरी है.
बताया जा रहा है कि मरने वाले शख्स ने लगभग 6 महीने पहले ही जिम की मेंबरशिप ली थी. वे अपने घर के पास वाली जिम में वक्त निकालकर जाते थे. कहा तो यह भी जा रहा है कि उनका जिम का रूटीन रेगुलर नहीं था. इस सब बातों के बावजूद सवाल यह उठता है कि इतनी कम उम्र में एक्सरसाइज करने के बावजूद कार्डियक अरेस्ट या हार्ट अटैक के मामले क्यों बढ़ रहे हैं? क्या इसकी वजह कोई शरीर की छिपी हुई बीमारी है या इंटेंस एक्सरसाइज के कारण ऐसा हो सकता है.
जिम में हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट के क्या हैं कारण
बॉडी बनाने वाले सप्लीमेंट्स ज्यादा खतरनाक
एक्सपर्ट की मानें तो आज के जमाने में अधिकतर युवा अच्छी बॉडी बनाने के चक्कर में जिम जॉइन करते हैं और कम समय में अट्रैक्टिव बॉडी बनाने के लिए सप्लीमेंट्स और स्टेरॉयड्स का सेवन करना शुरू कर देते हैं. आजकल युवाओं की जिम में यह सबसे बड़ी गलती होती है. इन सप्लीमेंट्स में कुछ ऐसे तत्व होते हैं, जो हार्ट की फंक्शनिंग को बिगाड़ देते हैं और हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट का कारण बन सकते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स जिम जाने वाले लोगों को कभी भी सप्लीमेंट लेने की सलाह नहीं देते हैं. बाजार में तमाम ऐसे प्रोडक्ट मिल रहे हैं, जो हेल्थ को पूरी तरह बिगाड़ सकते हैं. इसलिए कोशिश करें कि जिम के दौरान हेल्दी फूड्स से जरूरतों को पूरा करें. सप्लीमेंट्स से बचकर आप दिल को सेफ रख सकते हैं.
जिम में इन बातों का रखें ध्यान, वरना होगा नुकसान
कार्डियोलॉजिस्ट ने बताया कि जिम में जाकर वर्कआउट करना बुरी बात नहीं है. हालांकि वर्कआउट करने से पहले कई बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है. जिम जॉइन करने से पहले सभी युवाओं को अपने हार्ट का चेकअप करवाना चाहिए. इससे पता चल जाएगा कि व्यक्ति को कई पहले से हार्ट से जुड़ी बीमारी तो नहीं है. इसके अलावा ब्लड टेस्ट, बीपी, शुगर जैसे कॉमन टेस्ट करवाना भी जरूरी होता है. अगर आप किसी गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, तो जिम जॉइन करने से पहले एक बार डॉक्टर की सलाह जरूर लें. किसी क्वालिफाइड जिम ट्रेनर की देखरेख में ही वर्कआउट करें और खानपान का खयाल रखें. दिल को हेल्दी रखने के लिए रोज 7-8 घंटे की अच्छी नींद लें और लाइफस्टाइल सुधारें. इसके अलावा स्ट्रेस को मैनेज करना भी बहुत जरूरी है. ज्यादा तनाव से दिल की सेहत बिगड़ सकती है. युवाओं को खासतौर से तनाव से बचना चाहिए.
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. …और पढ़ें
अमित उपाध्याय News18 Hindi की लाइफस्टाइल टीम में सीनियर सब-एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं. उन्हें प्रिंट और डिजिटल मीडिया में करीब 8 साल का अनुभव है. वे हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े टॉपिक पर स्टोरीज लिखते हैं. … और पढ़ें