गुना शहर के न्यू सिटी कॉलोनी में रहने वाले निजी बैंक के सेल्स मैनेजर सत्यदेव मिश्रा मंगलवार से लापता हैं। गुरुवार को दूसरे दिन भी SDRF की टीम सिंध नदी में उनकी तलाश कर रही है। शुरुआती जांच में उनके लापता होने की वजह पारिवारिक विवाद मानी जा रही है।
.
मंगलवार सुबह करीब 10 बजे सत्यदेव मिश्रा रोजाना की तरह बैंक पहुंचे थे। वहां एक मीटिंग अटेंड करने के बाद दोपहर 12 बजे वे घर आए और भोजन कर फिर बैंक लौटे। कुछ देर बाद उन्होंने बैंक में ही अपना मोबाइल और सामान छोड़ दिया और स्टाफ से 30 रुपए लेकर अशोकनगर जाने की बात कहकर निकले, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटे।
मोबाइल बैंक में ही मिला, परिवार ने दर्ज कराई गुमशुदगी जब देर शाम तक मिश्रा घर नहीं पहुंचे तो परिजन चिंतित हो गए। बैंक में पूछताछ पर पता चला कि उनका मोबाइल और अन्य सामान वहीं रखा था। बैंक स्टाफ ने मोबाइल घर भिजवा दिया। बुधवार सुबह परिवार ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
सत्यदेव मिश्रा दो दिन से लापता हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों ने नदी में बहते देखा पुलिस को जानकारी मिली कि मिश्रा सिंध नदी से पहले बस से उतर गए थे। वहां पहुंचकर जब पूछताछ की गई तो कुछ बच्चों ने बताया कि उन्होंने एक व्यक्ति को नदी में बहते हुए देखा था। इस सूचना पर SDRF की टीम को बुलाया गया, जिसने बुधवार को दिनभर नदी में खोजबीन की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। रात में अंधेरा होने के कारण सर्चिंग रोकनी पड़ी।
पारिवारिक विवाद की बात आई सामने गुरुवार सुबह से SDRF की टीम ने फिर से नदी में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है। करीब 10 किलोमीटर के क्षेत्र में तलाश की जा रही है। पुलिस को परिजनों से पता चला कि लापता होने से पहले घर में किसी बात को लेकर बहस हुई थी, जिससे पारिवारिक तनाव की आशंका जताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
.