रास्ता नहीं, खाट ही बनी एंबुलेंस… जंगल में हुई डिलीवरी, खराब सड़क के कारण गांव नहीं पहुंच सका वाहन

सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के बरगवां-2 में रविवार सुबह प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के घर तक सड़क नहीं होने से खाट की डोली में ही प्रसव हो गया। इसके बाद एंबुलेंस की टीम ने पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया।

By ADITYA KUMAR

Publish Date: Sun, 27 Jul 2025 08:33:40 PM (IST)

Updated Date: Sun, 27 Jul 2025 08:33:40 PM (IST)

खाट पर महिला ने जंगल में की डिलीवरी

नईदुनिया प्रतिनिधि, सीधी। सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के बरगवां-2 में रविवार सुबह प्रसव पीड़ा से कराह रही महिला के घर तक सड़क नहीं होने से खाट की डोली में ही प्रसव हो गया। इसके बाद एंबुलेंस की टीम ने पहुंचकर अस्पताल में भर्ती कराया। महिला व शिशु दोनों स्वस्थ हैं। बरगवां नं 02 निवासी प्रीती पत्नी बबलू रावत को रविवार की सुबह प्रसव पीड़ा हुई। ऐसे में एंबुलेंस को फोन कर बुलाया गया।

दो किमी दूर मुख्य सड़क मार्ग में आकर

महिला के घर तक सड़क नहीं होने से एंबुलेंस दो किमी दूर मुख्य सड़क मार्ग में आकर खड़ी हो गई। ऐसे में प्रसव से कराह रही प्रीती को स्वजन खाट की डोली खाटोली बनाकर एंबुलेंस तक ले जाने लगे। घर से करीब आधा किमी दूर पहुंचते ही रास्ते में महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। इसकी जानकारी एंबुलेंस टीम को हुई, स्टाफ के लोग मौके में पहुंचकर खाट में ही प्राथमिक इलाज कर एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में भर्ती कराया गया।

मां और बेटे दोनों स्वस्थ

इस संबंध में सीएमएचओ बबिता खरे ने बताया कि सूचना मिलते ही समय पर एंबुलेंस पहुंची थी। गांव में सड़क नहीं होने के कारण एंबुलेंस घर तक नहीं जा सकी। वहीं, सेमरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के बीएमओ आरके वर्मा ने बताया कि महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में भर्ती कराया गया है। यहां मां और बेटे दोनों स्वस्थ हैं।

इसे भी पढ़ें… MP में वर्दी पहनकर रील बनाने वाले पुलिसकर्मियों पर होगी कार्रवाई, डीजीपी के निर्देश

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *