मध्य प्रदेश में आफत की बारिश, मौसम विभाग का अलर्ट, जानें पूरे प्रदेश का हाल

भोपाल. मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश का दौर जारी है. राजधानी भोपाल में सोमवार से जारी तेज बारिश के चलते कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बनी हुई है. एमपी नगर से लेकर अयोध्या बाईपास तक कई जगहों पर 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है. वहीं पुराने भोपाल के निचले इलाकों के कई घरों में पानी घुस गया. सोमवार के बाद मंगलवार को भी सीहोर में तेज बारिश के चलते कोलांस नदी सीजन में पहली बार अपने लेवल से करीब एक फीट ऊपर तक बही. बड़ा तालाब का जलस्तर बढ़ाने के साथ ही कलियासोत कैचमेंट एरिया में तेज बारिश के कारण कलियासोत डैम का एक गेट खोल कर टेस्टिंग की गई.

भोपाल, नर्मदापुरम, रायसेन, विदिशा और शिवपुरी में बुधवार को सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा की गई है. गुना में एक अगस्त तक सभी स्कूलों की छुट्टी कर दी गई है. इटारसी में तवा डैम के 7 गेट खोले गए हैं. साथ ही बैतूल के सारणी में सतपुड़ा डैम के भी पांच गेट खोल दिए गए हैं. बता दें कि प्रदेश में अब तक औसत से करीब 55 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस दौरान पूर्वी मध्य प्रदेश में 64 फीसदी, तो वहीं पश्चिमी मध्य प्रदेश में 47 फीसदी बारिश हुई है.

MP Weather: मौसम बना मुसीबत! विदिशा में स्कूल वैन का इंतज़ार करते बच्चे बहे, गुना- अशोकनगर में तबाही

कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग की ओर से बुधवार के लिए प्रदेश के रायसेन, नर्मदापुरम और हरदा में वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भोपाल, विदिशा, सीहोर, राजगढ़, बैतूल, खंडवा, देवास, शाजापुर, गुना, शिवपुरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा में बिजली गिरने के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. खरगोन, अलीराजपुर, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, आगर, मंदसौर, नीमच, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुरकलां, जबलपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी में गरज-चमक के साथ भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुरहानपुर, बड़वानी, झाबुआ, सिंगरौली, सीधी, रीवा, मऊगंज, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी और मैहर में हल्की बारिश का दौर देखा जा सकता है.

सीधी में 32.6 डिग्री सेल्सियस तापमान
प्रदेश के अधिकतम तापमान वाले जिलों की बात करें, तो सीधी में मंगलवार को तापमान 32.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा खजुराहो (छतरपुर) में 31.9 डिग्री, दतिया में 31.8 डिग्री, सतना में 31.5 डिग्री और नौगांव (छतरपुर) में 31.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. वहीं न्यूनतम तापमान की बात करें, तो पचमढ़ी (नर्मदापुरम) में पारा सबसे कम 17 डिग्री दर्ज किया गया. खंडवा में 18 डिग्री, खरगोन में 18.8 डिग्री, नरसिंहपुर में 19.4 डिग्री और राजगढ़/बैतूल में 21 डिग्री रिकॉर्ड हुआ.

पांच बड़े शहरों का तापमान
प्रदेश के पांच बड़े शहरों के अधिकतम तापमान की बात करें, तो ग्वालियर का अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा दर्ज किया गया. यहां पारा 29.6 डिग्री दर्ज हुआ. इसके अलावा जबलपुर का अधिकतम तापमान 26.7 डिग्री, भोपाल का 24.5 डिग्री, उज्जैन का 24.4 डिग्री और इंदौर का 23.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *