इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में एक युवती के साथ रेप का मामला सामने आया है। आरोपी विजेंद्र वर्मा ने शादी का झांसा देकर युवती से छह माह में कई बार संबंध बनाए। आरोपी ने बाद में शादी करने से इंकार कर दिया। युवती ने सारी बात अपने भाई को बताई और भाई के साथ अ
.
युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी एक साल पहले आरोपी विजेंद्र से पहचान हुई थी। दोनों ने मिलना-जुलना शुरू किया और फिर एक-दूसरे को पसंद करने लगे। फरवरी 2025 में विजेंद्र ने युवती को कॉल किया और मिलने बुलाया। उसने कहा कि दोनों को मिले बहुत दिन हो गए हैं। युवती मिलने पहुंची तो आरोपी उसे केसरबाग रोड स्थित एक होटल में ले गया, जहां रेप किया। उसने युवती को भरोसा दिलाया कि वह उससे शादी करेगा।
दुकान पर पहुंची तो अपशब्द कहे
इसके बाद आरोपी ने कई बार संबंध बनाए। मई में युवती ने उसे शादी करने को कहा। उसने कहा कि काफी समय हो गया है अब शादी कर लेना चाहिए। आरोपी ने बात को टालते हुए अगले दिन बात करने को कहा। जब पीड़िता विजेंद्र की दुकान पर पहुंची और बात करनी चाही, तो उसने साफ कह दिया कि वह शादी नहीं करेगा और अपशब्द भी कहे। साथ ही कहा कि अब दुकान पर ना आना।
.