Last Updated:
Planting Tips: खूबसूरती और सौभाग्य का प्रतीक कहा जाने वाला मनी प्लांट जब सूखने लगता है, तब घर में मायूसी और नकारात्मकता छाने लगती है. ऐसे में पौधे की हरियाली के लिए बार-बार कोशिश करने के बावजूद भी यदि पौधे में जान नहीं आ रही है. तो जड़ में यह एक चीज डाल दें. पौधा हरा भरा हो जाएगा.

आज हम आपको एक ऐसा घरेलू उपाय बता रहे हैं, जो आपके लिए बेहद कारगर साबित हो सकता है. जिसके बाद आपका पौधा हरा भरा हो जाएगा.

करीब 20 साल से पौधों पर काम कर रहे हॉर्टिकल्चरिस्ट रविकांत पांडे बताते हैं कि किचन में रखी सिर्फ एक चीज का उपयोग कर घर में लगे मनी प्लांट को हरा भरा किया जा सकता है. बकौल एक्सपर्ट, वो चीज कुछ और नहीं, बल्कि चाय बनाने वाली चाय पत्ती है.

मजे की बात यह है कि आप इसका इस्तेमाल फ्रेश या फिर चाय के लिए उपयोग हो जाने के बाद भी कर सकते हैं. ये मनी प्लांट के लिए बेहतरीन खाद का काम करती है. दरअसल, चायपत्ती में नाइट्रोजन की भरपूर मात्रा होती है, जो पौधों की पत्तियों को हरा और बड़ा बनाने में बेहद मददगार है.

विशेषज्ञ बताते हैं कि नाइट्रोजन पत्तियों की ग्रोथ के लिए सबसे जरूरी पोषक तत्व होता है. चायपत्ती थोड़ी एसिडिक होती है जो कि मनी मनी प्लांट के लिए बहुत अच्छा है. इससे मिट्टी का पी एच लेवल बैलेंस रहता है, जिससे पौधा पोषक तत्व को सोख पाता है.

इतना ही नहीं, चाय पत्ती मिट्टी को सॉफ्ट बनाकर उसमें हवा के संचार को सुलभ बनाती है. ध्यान रहे कि खाद डालने से पहले मिट्टी की अच्छी तरह से गुड़ाई कर लेनी चाहिए और फिर बेजान पड़ी पत्तियों को हटाकर अलग कर देना चाहिए. अब गमले के आकार के अनुसार उसमें फ्रेश या यूज्ड चायपत्ती को डालकर मिला देना है.

इन सभी कार्यों के बाद एक बात का ध्यान जरूर रखें कि यदि आप यूज्ड चाय पत्ती का उपयोग करते हैं, तो सबसे पहले उसकी सफाई कर उसे अच्छी तरह से धूप में सुखा लें, फिर गुड़ाई के बाद मिट्टी में मिलाएं. या फिर चायपत्ती को छानकर लिक्विड फर्टिलाइजर की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
.