सतना में दर्दनाक हादसा, तालाब में गिरी पत्नी बचाने कूदा पति… उसे तो निकाल लिया पर खुद डूब गया

सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया चौकी के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। पत्नी को बचाने के प्रयास में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। राज बहादुर सिंह ने अपनी पत्नी अंजू को तालाब में डूबने से बचाया, लेकिन खुद गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

By Prashant Pandey

Publish Date: Mon, 04 Aug 2025 02:13:23 PM (IST)

Updated Date: Mon, 04 Aug 2025 02:16:26 PM (IST)

पत्नी का पैर फिसला और वो तालाब में गिर गई, पति उसे बचाने कूद गया लेकिन खुद बाहर नहीं आ सका। प्रतीकात्मक तस्वीर

HighLights

  1. राज बहादुर ने पत्नी को बचाया, लेकिन खुद नहीं बच सके।
  2. परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरों ने मृत घोषित किया।
  3. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले के उचेहरा थाना अंतर्गत परसमनिया चौकी के पास एक दर्दनाक हादसे में पत्नी को बचाने के प्रयास में एक युवक की तालाब में डूबने से मौत हो गई। यह हृदयविदारक घटना रविवार को उस समय घटी जब राज बहादुर सिंह (32), पिता किशोर सिंह गोंड, निवासी परसमनिया अपने परिजनों के साथ पास के तालाब में नहाने गया था।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, राज बहादुर के परिवार में कुछ दिन पूर्व एक बच्चे की मौत हो गई थी। इसी दुखद घटना के बाद परिवार के सभी सदस्य घर के पास स्थित तालाब पर स्नान के लिए पहुंचे थे। इसी दौरान राज बहादुर की पत्नी अंजू तालाब में अचानक फिसलकर गहरे पानी में गिर गई। पत्नी को डूबता देख राज बहादुर ने बिना देर किए तालाब में छलांग लगा दी और काफी मशक्कत के बाद पत्नी को बाहर निकालने में सफल भी रहा।

गांववाले और परिजन सदमे में

हालांकि, अंजू तो बच गई लेकिन राज बहादुर खुद गहरे पानी में फंस गया और डूब गया। जब तक आसपास के लोग कुछ समझ पाते और उसे बाहर निकालते, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। परिजन आनन-फानन में राज बहादुर को लेकर उचेहरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गांववाले और परिजन अभी भी घटना से सदमे में हैं। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *