Last Updated:
Rampur News : फास्ट फूड का बिजनेस हर जगह तेजी से ग्रोथ कर रहा है. बड़े महानगरों से लेकर सुदूर के छोटे-छोटे गांव तक में लोग हर महीने अच्छा पैसा पीट रहे हैं. प्राइवेट नौकरी से ये कहीं बेहतर ऑप्शन है.
रामपुर. क्या आप फास्ट फूड से जुड़ा बिजनेस शुरू करने के बारे में सोच रहे हैं. ये एक ऐसा बिजनेस आइडिया हो जो कहीं भी चल सकता है. बड़े महानगरों से लेकर छोटे-छोटे गांवों तक में फास्ट फूड का बिजनेस तेजी से ग्रोथ कर रहा है. आप भी छोटे सा स्टॉल लगाकर हर महीने अच्छी कमाई कर सकते हैं. यूपी के रामपुर ऐसे लोगों के लिए एक बड़ा मौका हाथ आया है. यहां सिर्फ 12 दिन की ट्रेनिंग में आपको इसके बिजनेस के पैतरे सिखाए जाएंगे. रामपुर में 25 अगस्त से फास्ट फूड स्टॉल उद्यमी प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू होने जा रहा है. खास बात यह है कि यह ट्रेनिंग नि:शुल्क है. आपको एक पैसा भी खर्च नहीं करना होगा. बदले में ऐसा ज्ञान मिलेगा जिससे आप खुद का बिजनेस खड़ा कर सकते हैं. इस कार्यक्रम का मकसद युवाओं को रोजगार से जोड़ना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है.
ये रही आवेदन की आखिरी डेट
फास्ट फूड का चलन हर जगह बढ़ा है. लोग बाहर का स्वाद चखना पसंद करते हैं, चाहे समोसा हो, चाउमीन, मोमो या बर्गर. ऐसे में अगर आप इस लाइन में उतरना चाहते हैं तो ये ट्रेनिंग आपके लिए सोने पर सुहागा साबित होगी. सिर्फ 12 दिन में आपको सिखाया जाएगा कि कैसे कम खर्च में फास्ट फूड स्टॉल खड़ा करें. कौन-कौन सी चीजें सबसे ज्यादा बिकती हैं और कैसे ग्राहकों को जोड़े रखा जाए. रामपुर के आरसेटी सेंटर से सरफराज हुसैन बताते हैं कि यह कार्यक्रम 18 से 45 वर्ष तक के युवाओं के लिए हैं. आवेदन की आखिरी तारीख 24 अगस्त तय की गई है. इस मौके का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द नाम दर्ज कराएं. ट्रेनिंग की सीटें सिर्फ 35 हैं. ऐसे में पहले आवेदन करने वालों को ही इसमें जगह मिले पाएगी.
बैंक लोन में आएगा काम
आवेदन करने के लिए ज्यादा झंझट भी नहीं है. आधार कार्ड, राशन कार्ड या जॉब कार्ड, बैंक पासबुक की कॉपी और चार फोटो लेकर सीधे बैंक ऑफ बड़ौदा, पहाड़ी गेट पहुंचे. वहां सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक आवेदन स्वीकार किए जाएंगे. इस ट्रेनिंग कोर्स को पूरा करने के बाद ग्रामीण विकास मंत्रालय की ओर से मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी मिलेगा. अगर भविष्य में आप इस क्षेत्र में और बड़ा बिजनेस करना चाहते हैं या बैंक से लोन लेना चाहते हैं तो ये सर्टिफिकेट आपके काम आएगा. अगर आप भी लंबे समय से सोच रहे हैं कि नौकरी की तलाश छोड़कर कुछ अलग करें तो यह मौका आपके लिए है. ज्यादा जानकारी के लिए 9012183432, 9058382486 और 6397879587 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
.