गुना में अतिवृष्टि प्रभावितों को आज से मिलेगा राशन: शहर की आठ पीडीएस दुकानों से होगा वितरण; हर परिवार को 50 किलो गेहूं मिलेगा – Guna News

गुना शहर में 29 जुलाई को हुई भारी बारिश और बाढ़ से प्रभावित लोगों को राहत देने के लिए आज से खाद्यान्न वितरण शुरू किया जा रहा है। प्रशासन द्वारा प्रत्येक प्रभावित परिवार को 50 किलो गेहूं मुफ्त में दिया जाएगा। यह वितरण शहर की सरकारी राशन दुकानों के माध

.

कलेक्टर के निर्देश पर शुरू हुआ वितरण कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल के निर्देश पर यह राहत योजना लागू की गई है। जिला आपूर्ति अधिकारी अवधेश पांडेय ने बताया कि यह एक बार की सहायता है, जो बाढ़ पीड़ित परिवारों को दी जा रही है। वितरण जिले की सरकारी राशन दुकानों से किया जाएगा और इसका पूरा रिकॉर्ड भी रखा जाएगा।

पहचान पत्र दिखाकर मिलेगा राशन बाढ़ से प्रभावित नागरिक अपनी समग्र आईडी, आधार कार्ड और मोबाइल नंबर दिखाकर 50 किलो गेहूं प्राप्त कर सकते हैं। वितरण प्रक्रिया पूरी तरह ऑफलाइन होगी और राशन दुकान पर रजिस्टर के माध्यम से दर्ज की जाएगी। सभी आठ सरकारी दुकानों को गेहूं आवंटित कर दिया गया है और वितरण शुरू कर दिया गया है।

इन इलाकों में होगा वितरण

शहर के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले प्रभावित नागरिकों को उनके नजदीकी राशन दुकानों से अनाज मिलेगा।

  • राजीव गांधी प्राथमिक उपभोक्ता भंडार से न्यू सिटी कॉलोनी
  • सुदर्शन प्राथमिक उपभोक्ता भंडार से वार्ड 1 और 5, वीआईपी कॉलोनी, नानाखेड़ी (पीतांबरा कॉलोनी)
  • जनता प्राथमिक उपभोक्ता भंडार से कुम्हार मोहल्ला कैंट
  • टेकरी सरकार प्राथमिक उपभोक्ता भंडार से भगतसिंह कॉलोनी
  • आनंद प्राथमिक उपभोक्ता भंडार से सिसौदिया कॉलोनी, जोगी मोहल्ला, कोल्हूपुरा, दुर्गा कॉलोनी, खटीक मोहल्ला, बंगला मोहल्ला, चौधरी कॉलोनी, डोंगर मोहल्ला, शीतला माता मंदिर, सदर बाजार, पिपरोदा रोड, पायगा मोहल्ला, नानाखेड़ी
  • सीमा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार से कांजी हाउस, खटीक मोहल्ला, कुम्हार मोहल्ला, पायगा मोहल्ला, पुरानी छावनी
  • जवाहर प्राथमिक उपभोक्ता भंडार से साईं सिटी कॉलोनी, रसीद कॉलोनी, राधा कॉलोनी, जाट मोहल्ला, नवीन कॉलोनी, मटकरी कॉलोनी, प्रकाश टॉकीज, साईं विहार कॉलोनी, नदी मोहल्ला, रेलवे कॉलोनी, हीराबाग, मरघट रोड, जगदीश कॉलोनी, गोपालपुरा कैंट, कोटेश्वर मोहल्ला, भुजरिया तालाब, श्रीराम कॉलोनी
  • कृष्णा प्राथमिक उपभोक्ता भंडार से बूढ़े बालाजी, तलैया, पठार मोहल्ला, सकतपुर रोड (उमरिया), नयापुरा, मरघट रोड, बांसखेड़ी, महावीरपुरा, हरीपुर रोड, ढीमर रोड, टेकरी रोड, वार्ड 8, ईदगाह बाड़ी, खेड़ापति कॉलोनी, बलवंत नगर, भौंरा कॉलोनी, चौधरन कॉलोनी, बेसॉड मोहल्ला, काजी हाउस, सोनी की बाड़ी, विश्वकर्मा कॉलोनी, भगवती कॉलोनी, नजूल कॉलोनी, विद्यालय वाली गली, पवन कॉलोनी और बड़ा जैन मंदिर के आसपास के लोग लाभ ले सकेंगे।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *