जरूरत की खबर- अब आधार हुआ और भी सिक्योर: फर्जीवाड़े का रिस्क कम, पहचान सुरक्षित, जानें नए सिक्योर QR कोड की पूरी डिटेल

36 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आधार कार्ड अब केवल एक पहचान पत्र नहीं, बल्कि आपकी डिजिटल पहचान का हिस्सा बन चुका है। रोजाना करोड़ों लोग आधार के जरिए e-KYC, सब्सिडी, बैंकिंग और सरकारी सेवाओं का लाभ ले रहे हैं। हालांकि आधार कार्ड से जुड़ी फ्रॉड की खबरें भी लगातार सामने आती हैं।

इन्हीं खतरों को कम करने और नागरिकों की पहचान को और अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) ने एक अहम कदम उठाया है।

अब आधार में शामिल सिक्योर QR कोड को अपडेट किया गया है। इस नए बदलाव के जरिए व्यक्ति की पहचान बिना आधार नंबर बताए भी वेरिफाई की जा सकेगी।

तो चलिए, जरूरत की खबर में बात करेंगे कि आधार का नया QR कोड अपडेट क्या है? साथ ही जानेंगे कि-

  • यह किस तरह की सिक्योरिटी देगा?

सवाल- आधार कार्ड में नए सिक्योर QR कोड फीचर में क्या जोड़ा गया है?

जवाब- UIDAI ने आधार कार्ड में एक नया सिक्योर QR कोड शामिल किया है, जिसमें अब आपकी डेमोग्राफिक जानकारी जैसे नाम, पता, जन्मतिथि और जेंडर के साथ-साथ आपकी फोटो भी मौजूद होगी। यह QR कोड डिजिटल रूप से UIDAI द्वारा साइन किया गया होता है, जिससे यह सिक्योर और टैम्पर-प्रूफ बन जाता है। यानी कोई भी इस QR कोड को बदल या छेड़छाड़ नहीं कर सकता है। इससे पहचान की सटीकता और सुरक्षा दोनों सुनिश्चित होती है।

सवाल- यह नया सिक्योर QR कोड कहां मिलेगा?

जवाब- नया सिक्योर QR कोड आपको e-Aadhaar, PVC Aadhaar कार्ड और UIDAI की वेबसाइट से डाउनलोड किए गए नए आधार फॉर्मेट में मिलेगा। पुराने आधार कार्ड में यह फीचर मौजूद नहीं था, लेकिन अब आप UIDAI पोर्टल से नया आधार डाउनलोड करके इस QR कोड का लाभ उठा सकते हैं। यह अपडेटेड QR कोड पहचान सत्यापन को और अधिक सुरक्षित और भरोसेमंद बनाता है।

सवाल- आधार के नए QR कोड के क्या फायदे हैं?

जवाब- आधार का नया सिक्योर QR कोड आपकी पहचान को पहले से ज्यादा सुरक्षित, आसान और भरोसेमंद बना देता है। इसके कई फायदे हैं। नीचे दिए ग्राफिक से समझिए-

सवाल- नया QR कोड फीचर कैसे काम करता है?

जवाब- इसे आप UIDAI की मोबाइल एप या खास QR स्कैनर से स्कैन करते हैं। जैसे ही QR कोड स्कैन होता है, उसमें मौजूद आपकी फोटो और दूसरी जानकारी तुरंत सामने आ जाती है। इस जानकारी को UIDAI के डिजिटल सिग्नेचर से तुरंत जांचा जाता है, जिससे ये साबित हो जाता है कि जानकारी असली है और किसी ने उसमें कोई छेड़छाड़ नहीं की है।

सवाल- यह सुविधा किसके लिए सबसे ज्यादा उपयोगी है?

जवाब- आधार का नया सिक्योर QR कोड उन लोगों के लिए सबसे ज्यादा फायदेमंद है जिन्हें बार-बार अपनी पहचान दिखानी होती है। जैसे नौकरी के लिए अप्लाई करने वाले, रेंट पर मकान लेने वाले, बैंकों में KYC कराने वाले या किसी सरकारी योजना का लाभ लेने वाले लोग। अब उन्हें हर बार आधार नंबर नहीं बताना होगा। QR कोड स्कैन करने से उनकी असली पहचान तुरंत और बिना इंटरनेट के ही वेरिफाई हो जाएगी। इससे फर्जीवाड़े की आशंका भी कम हो जाएगी।

सवाल- क्या आम यूजर को कुछ करना है?

जवाब- हां, अगर आपके पास पुराना आधार कार्ड है तो आपको कुछ जरूरी कदम उठाने चाहिए।

  • UIDAI की वेबसाइट से नया e-Aadhaar डाउनलोड करें।
  • चाहें तो नया प्रिंटेड आधार या PVC कार्ड भी ऑर्डर कर सकते हैं।
  • UIDAI की ‘Aadhaar QR Scanner’ एप इंस्टॉल करें, जिससे आप नए सिक्योर QR कोड को स्कैन कर उसकी वैधता जांच सकें।
  • साथ ही mAadhaar एप भी डाउनलोड करें, जिससे QR कोड और पहचान से जुड़े फीचर्स का उपयोग कर सकें।

सवाल- क्या पुराने आधार कार्ड अब बेकार हो जाएंगे?

जवाब- नहीं, पुराने आधार कार्ड अभी भी पूरी तरह मान्य और स्वीकार्य हैं। अगर आपके पास पहले से आधार है तो आपको कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है। लेकिन पहचान की सुरक्षा और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को और बेहतर बनाने के लिए नए सिक्योर QR कोड वाला आधार ज्यादा फायदेमंद है। इसलिए e-Aadhaar को UIDAI वेबसाइट से दोबारा डाउनलोड करना एक बेहतर विकल्प है। इससे आप डिजिटल सिग्नेचर वाला QR कोड पा सकते हैं, जो ऑफलाइन वेरिफिकेशन में भी मदद करता है।

सवाल- अगर किसी के पास स्मार्टफोन नहीं है तो क्या वह नया QR कोड इस्तेमाल नहीं कर पाएगा?

जवाब- जिनके पास स्मार्टफोन नहीं है, वे नया PVC आधार कार्ड मंगा सकते हैं। इस कार्ड में सिक्योर QR कोड पहले से छपा हुआ होता है। जरूरत पड़ने पर कोई भी अधिकारी या संस्था इस QR को UIDAI की एप से स्कैन करके आपकी पहचान की पुष्टि कर सकती है। यानी स्मार्टफोन न होने पर भी आप इस सुविधा का पूरा फायदा उठा सकते हैं।

………….. ये खबर भी पढ़िए…

जरूरत की खबर- तत्काल टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव:1 जुलाई से आधार लिंक करना अनिवार्य, जानें कैसे करें अकाउंट से लिंक

1 जुलाई, 2025 से भारतीय रेलवे की तत्काल टिकट बुकिंग व्यवस्था में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। अब इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) की वेबसाइट या मोबाइल ऐप से तत्काल टिकट बुक करने के लिए आधार से लिंक अकाउंट और OTP बेस्ड वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। पूरी खबर पढ़िए…

खबरें और भी हैं…

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *