छात्रों के लिए बड़ा तोहफा! ChatGPT में आया नया फीचर, अब पढ़ाई में मिलेगी मदद, जानें कैसे मिलेगा

ChatGPT Study Mode: OpenAI ने ChatGPT में एक खास फीचर ‘Study Mode’ लॉन्च किया है जिसका मकसद छात्रों को केवल सीधा जवाब देने की बजाय उन्हें सोचने और समझने के लिए प्रेरित करना है. यह नया मोड अब ChatGPT के सभी यूज़र्स के लिए उपलब्ध है चाहे आप Free प्लान इस्तेमाल कर रहे हों या Plus, Pro और Team प्लान पर हों. आने वाले हफ्तों में यह ChatGPT Edu सब्सक्राइबर्स के लिए भी जारी किया जाएगा.

पढ़ाई का स्मार्ट तरीका

Study Mode के जरिए ChatGPT अब सिर्फ जवाब नहीं देगा, बल्कि छात्रों के साथ संवाद करेगा सवाल पूछेगा, हिंट देगा और तब तक सीधा उत्तर नहीं देगा जब तक छात्र खुद से सोचने की कोशिश न करें. यह नया तरीका छात्रों की एक्टिव लर्निंग को बढ़ावा देने के लिए बनाया गया है.

दरअसल, हाल ही में जून में छपी एक स्टडी में पाया गया कि जो छात्र निबंध लिखने के लिए ChatGPT का इस्तेमाल करते हैं, उनके दिमाग की सक्रियता उन छात्रों से कम होती है जो खुद गूगल सर्च या रिसर्च करते हैं. OpenAI इस गैप को भरना चाहता है ताकि छात्र सिर्फ जवाब पाने की आदत से बाहर निकलें और विषय को गहराई से समझें.

छात्र खुद तय करेंगे मोड

Study Mode अभी पूरी तरह वैकल्पिक है यानी छात्र जब चाहें इसे बंद करके पुराने सामान्य मोड पर लौट सकते हैं. OpenAI की VP ऑफ एजुकेशन, लिया बेल्स्की ने मीडिया से बातचीत में माना कि फिलहाल पेरेंट्स या स्कूल एडमिनिस्ट्रेटर्स के पास इसे लॉक करने का विकल्प नहीं है लेकिन भविष्य में इस पर विचार हो सकता है. इसका मतलब यह है कि छात्र की सीखने की इच्छा ही इस फीचर का असली आधार होगी वे चाहें तो सोचने का प्रयास करें या चाहें तो सीधा जवाब पाकर काम निपटाएं.

स्कूलों में ChatGPT का सफर

जब 2022 में ChatGPT लॉन्च हुआ, तो अमेरिका के कई स्कूलों में इसे बैन कर दिया गया था. लेकिन 2023 आते-आते शिक्षकों को यह समझ आ गया कि AI टूल्स अब शिक्षा का हिस्सा बन चुके हैं और उन्हें जिम्मेदारी से पढ़ाई में शामिल करना ही बेहतर होगा. OpenAI का यह कदम Anthropic जैसी कंपनियों की राह पर है जिसने कुछ समय पहले Claude AI में Learning Mode पेश किया था. यह पूरा ट्रेंड इस बात की ओर इशारा करता है कि AI अब केवल जवाब देने वाला टूल नहीं बल्कि शिक्षण का एक ज़िम्मेदार साथी बनने की दिशा में बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें:

Technical Guruji या Bhuvan Bam! यूट्यूब से कौन कमाता है ज्यादा पैसे, जानें किसके पास कितनी संपत्ति

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *