25 दिन देरी से ही सही … सच हुई नई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, डोल गई धरती उठ रही सुनामी

Last Updated:

New Baba Vanga Predictions: जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली रयो तात्सुकी की वो भविष्यवाणी एक बार फिर सच हुई है, जो उन्होंने अपनी किताब में लिखी थी. हालांकि इसकी तारीख वो नहीं है, जो उन्होंने लिखी लेकिन हुआ कु…और पढ़ें

जापान में सच हुई नई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी.

हाइलाइट्स

  • जापान में 8.8 तीव्रता का भूकंप आया.
  • रियो तात्सुकी की भविष्यवाणी फिर सच हुई.
  • भूकंप से 3-4 मीटर ऊंची सुनामी उठी.

दुनिया में कुछ ऐसे लोग हैं, जो भविष्य को जानने का दावा करते हैं. ऐसे कुछ लोगों में बल्गेरियन भविष्यवक्ता बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस जैसी हस्तियां मशहूर रही हैं. इन्होंने सैकड़ों साल पहले ही वो बता दिया था, जो आज हो रहा है. एक बार फिर से वो भविष्यवाणी सच हुई है, जो जुलाई महीने को लेकर की गई थी. रूस के कमचाटका आइलैंड के पास बुधवार को आए 8.8 तीव्रता के शक्तिशाली भूकंप ने न केवल रूस और जापान को हिला दिया, बल्कि जापान की एक भविष्यवाणी को भी फिर से चर्चा में ला दिया है.

जापान की बाबा वेंगा कही जाने वाली रयो तात्सुकी की वो भविष्यवाणी एक बार फिर सच हुई है, जो उन्होंने अपनी किताब में लिखी थी. हालांकि इसकी तारीख वो नहीं है, जो उन्होंने लिखी लेकिन हुआ कुछ वैसा ही, जो लिखा था. इस भूकंप से रूस के तटीय क्षेत्रों में 3 से 4 मीटर ऊंची सुनामी की लहरें उठीं, जो जापान तक पहुंच गईं.

कौन सी भविष्यवाणी आई चर्चा में?

नई बाबा वेंगा मानी जाने वाली मंगा ने जुलाई 2025 के लिए एक बड़ी आपदा का जिक्र किया गया था. इसमें 5 जुलाई, 2025 को जापान में संभावित खतरे का संकेत दिया गया था, लेकिन जब वह दिन बिना किसी घटना के बीत गया, तो लगे लगा कि इसका कोई संकेत नहीं था. हालांकि अब इस ताजा भूकंप और सुनामी के बाद, लोग फिर से यह सोचने पर मजबूर हो गए हैं कि शायद भविष्यवाणी की डेट में गड़बड़ थी, लेकिन बात गलत नहीं थी.

कौन हैं नई बाबा वेंगा?

रियो तात्सुकी एक जापानी आर्टिस्ट हैं उन्होंने 1990 के दशक में The Future I Saw (Mirai ni Mimamoru) नाम की एक किताब लिखी थी. इस किताब में भविष्य की तमाम घटनाओं का जिक्र किया गया था. इसी किताब में ये रहस्यमय भविष्यवाणी की गई थी कि जुलाई महीने में कुछ होने वाला है. इसकी वजह से वहां का टूरिज्म डिपार्टमेंट भी काफी प्रभावित हुआ था. अब सोशल मीडिया पर तात्सुकी को न्यू बाबा वेंगा कहकर बुलाया जा रहा है और उनकी मंगा को लेकर उत्सुकता फिर से चरम पर है.

क्यों मानी जाती है उनकी भविष्यवाणी?

दरअसल जापानी कलाकार रियो तात्सुकी ने पहले कुछ ऐसी भविष्यवाणियां बताई थीं, जो बिल्कुल सही हुई हैं. उन्होंने प्रिंसेस डायना और फ्रेडी मर्करी की मौत के बारे में भविष्यवाणी की थी. इतना ही नहीं साल 2011 में जापान में आए तोहोकू भूकंप और कोरोना वायरस जैसे मामलों की भी भविष्यवाणी वो पहले ही कर चुकी हैं. जुलाई महीने में कुछ होने वाला है, ये बताने के अलावा उन्होंने साल 2030 में जानलेवा वायरस की दोबारा वापसी होगी.

Prateeti Pandey

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा…और पढ़ें

News18 में Offbeat डेस्क पर कार्यरत हैं. इससे पहले Zee Media Ltd. में डिजिटल के साथ टीवी पत्रकारिता भी अनुभव रहा है. डिजिटल वीडियो के लेखन और प्रोडक्शन की भी जानकारी . टीवी पत्रकारिता के दौरान कला-साहित्य के सा… और पढ़ें

homeworld

25 दिन देरी से ही सही … सच हुई नई बाबा वेंगा की भविष्यवाणी, उठ रही सुनामी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *