इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp लगातार अपने प्लेटफॉर्म को सुरक्षित और भरोसेमंद बनाने के लिए नए-नए फीचर्स पेश कर रहा है. अब कंपनी ने स्कैम और फर्जी अकाउंट्स पर लगाम कसने के लिए एक बड़ा कदम उठाया है. WhatsApp ने नए सेफ्टी फीचर्स को रोलआउट किया है, जिससे यूजर्स को धोखाधड़ी से बचने में काफी मदद मिलेगी.
ग्रुप्स में अनजान लोगों से बचाव
WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक, अगर किसी यूजर को किसी ऐसे WhatsApp ग्रुप में जोड़ा जाता है जिसे किसी अनजान व्यक्ति ने बनाया है (जो यूजर की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है), तो ऐप एक सेफ्टी ओवरव्यू स्क्रीन दिखाएगा.
इस स्क्रीन पर यह जानकारी मिलेगी:
-किसने आपको ग्रुप में जोड़ा?
-क्या वह व्यक्ति आपके कॉन्टैक्ट्स में है?
-ग्रुप के अन्य सदस्य आपके फोनबुक में हैं या नहीं?
जब तक यूजर खुद से ग्रुप में बने रहने का निर्णय नहीं लेता, तब तक उस ग्रुप की सभी नोटिफिकेशंस म्यूट रहेंगी. इससे फिशिंग अटैक्स और स्पैम से यूजर्स को सुरक्षा मिलेगी.
इंडिविजुअल चैट्स में भी अलर्ट
WhatsApp ने यह भी देखा है कि स्कैमर्स अक्सर अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से संपर्क कर यूजर्स को WhatsApp पर लाते हैं, और फिर उन्हें स्कैम का शिकार बनाते हैं. इस ट्रेंड को रोकने के लिए अब ऐप एक नया सेफ्टी अलर्ट टेस्ट कर रहा है.
जब कोई यूजर किसी ऐसे व्यक्ति से चैट शुरू करेगा जो उसकी कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं है, तो WhatsApp एक पॉप-अप अलर्ट दिखाएगा. इस अलर्ट में उस व्यक्ति से जुड़ी कुछ जानकारी होगी, जिससे यूजर सोच-समझकर चैट शुरू कर सके.
Millions फर्जी अकाउंट्स पर कार्रवाई
WhatsApp ने जानकारी दी है कि कंपनी ने हाल ही में 6.8 मिलियन से ज्यादा स्कैम और फर्जी अकाउंट्स को हटाया है. यह दिखाता है कि प्लेटफॉर्म स्कैमर्स के खिलाफ सख्त रुख अपनाए हुए है.
कंपनी ने यह भी स्पष्ट किया है कि एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और यूजर्स की प्राइवेसी हमेशा बनी रहेगी, लेकिन यूजर सेफ्टी को और मजबूत बनाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाते रहेंगे.
.