Last Updated:
Who is Lord Swaraj Paul : लंदन में रहने वाले भारतीय कारोबारी लॉर्ड स्वराज पॉल ने 94 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके पिता कभी अंबाला में बाल्टियां बनाते थे और यहां से निकलकर पॉल ने ब्रिटेन में बड़ा स्टील क…और पढ़ें

जालंधर में साल 1931 में जन्में पॉल ने उस जमाने में भी पढ़ाई-लिखाई में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीएससी, एमएससी और मैकई की डिग्री हासिल की. मैसाच्यूसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से अपनी डिग्रियां लेने के बाद वह वापस भारत आ गए. इससे पहले उन्होंने जालंधर से हाईस्कूल और पंजाब विश्वविद्यालय से 1949 में साइंस में स्नातक भी किया था. इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद वह वापस भारत आ गए और अपने पिता के कारोबार में हाथ बंटाने लगे.
अपनी पढ़ाई पूरी करके भारत आए पॉल साल 1966 में अपनी बेटी अंबिका के इलाज के लिए लंदन गए थे. उनकी बेटी को ल्यूकेमिया था. इलाज की तमाम कोशिशों के बावजूद उनकी बेटी का 5 साल की उम्र में निधन हो गया. इस दुख को पॉल ने अपनी ताकत बनाया और अंबिका पॉल फाउंडेशन की नींव रखी. यह फाउंडेशन परोपकारी कार्यों को आज भी बढ़ावा दे रहा है. इसके बाद पॉल ने साल 1968 में कैपारो ग्रुप की नींव रखी, जो नेचुरल गैस ट्यूबस की स्थापना से शुरू हुई. धीरे-धीरे इस कंपनी ने स्ट्रक्चरल स्टील, प्रिसिशन ट्यूब्स, बार क्वालिटी ओर कोल्ड-रोल्ड स्ट्रिप जैसे प्रोडक्ट बनाए.
कैसे बनाया इतना बड़ा कारोबार
कपारो ग्रुप का कारोबार धीरे-धीरे बढ़कर उत्तरी अमेरिका, यूरोप, भारत और मध्य पूर्व के महाद्वीपों में फैल गया. कंपनी ने करीब 10 हजार लोगों को रोजगार दिया. उनका कारोबार बढ़ते रहने पर संडे टाइम्स रिच लिस्ट में उनका नाम लगातार शामिल रहा और वे ब्रिटेन के 38वें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. उनका घर लंदन के सबसे पॉश इलाके में है. इसके अलावा पोर्टलैंड प्लेस में उनके करीब 12 आलीशान फ्लैट थे, जिसमें से प्रत्येक की कीमत 10 करोड़ के आसपास थी.
कितनी है उनकी नेट वर्थ
लॉर्ड स्वराज पॉल की नेट वर्थ की बात करें तो उनकी फैमिली के पास लंदन में करीब एक दर्जन लग्जरी फ्लैट हैं, जिसकी कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है. 2025 में जारी संडे टाइम्स रिच लिस्ट में वह 81वें सबसे अमीर व्यक्ति चुने गए थे. एक अनुमान के मुताबिक, उनकी नेट वर्थ करीब 2 अरब पाउंड यानी 2.5 अरब डॉलर के आसपास बताई जाती है, जो भारतीय करेंसी में करीब 21 हजार करोड़ रुपये होगी.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि…और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि… और पढ़ें
.