जिस भारतीय को एलन मस्क ने समझा ‘बेकार’, उसी ने खड़ी कर दी 30 मिलियन डॉलर की AI कंपनी, आ गया टक्कर देने

Last Updated:

पूर्व ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल ने नया AI स्टार्टअप Parallel Web Systems लॉन्च किया है. ये प्लेटफॉर्म GPT-5 से भी बेहतर रिसर्च इंजन देने का दावा कर रहा है. कंपनी ने अब तक 30 मिलियन डॉलर फंडिंग जुटाई है.

जिस भारतीय को मस्क ने समझा ‘बेकार’, उसी ने खड़ी कर दी 30 मिलियन डॉलर की कंपनीपराग अग्रवाल ने शुरू किया नया AI स्टार्टअप.
पूर्व ट्विटर सीईओ पराग अग्रवाल अब फिर से चर्चा में आ गए हैं. वजह है उनका नया AI स्टार्टअप. बता दें कि एलन मस्क ने जिस दिन ट्विटर खरीदा था कंपनी ने उसी दिन पराग अग्रवाल को बाहर का रास्ता दिखा दिया था. अब लगभग तीन साल बाद वे अपनी नई पारी की शुरुआत कर चुके हैं. पराग अग्रवाल ने अपने नए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) स्टार्टअप का ऐलान करके वापसी की है. पता चला है कि पराग ने 2023 में Parallel Web Systems Inc. नाम की कंपनी की शुरुआत की थी.

ये कंपनी क्लाउड प्लेटफॉर्म पर काम करती है, जिसका मकसद है AI सिस्टम्स को ऑनलाइन रिसर्च करने में मदद करना है. आसान भाषा में कहा जाए तो ये स्टार्टअप AI को इंटरनेट पर सर्च करने, जानकारी को इकट्ठा करने, जांचने और उसे वेरिफाई करने की काम करता है.

कंपनी फिलहाल पालो आल्टो (कैलिफ़ोर्निया) से काम कर रही है और इसमें 25 लोगों की टीम शामिल है. इसे बड़े निवेशकों जैसे Khosla Ventures, First Round Capital और Index Ventures से सपोर्ट मिला है. खास बात ये है कि अब तक कंपनी ने करीब 30 मिलियन डॉलर की फंडिंग जुटाई है.

Parallel कैसे काम करता है?
कंपनी के ब्लॉग पोस्ट के मुताबिक Parallel ने आठ अलग-अलग ‘रिसर्च इंज़िन’ तैयार किए हैं. इनमें से सबसे तेज़ इंजन एक मिनट से भी कम समय में जानकारी जुटा सकता है, जबकि सबसे एडवांस इंजन Ultra8x लगभग 30 मिनट तक डीप रिसर्च कर सकता है.

कंपनी का दावा है कि Ultra8x ने इंडिपेंडेंट टेस्ट जैसे BrowseComp और DeepResearch Bench पर OpenAI के GPT-5 को 10% से ज्यादा पीछे छोड़ दिया है. ये सिस्टम इंसानों से भी बेहतर परफॉर्म कर चुका है.

कैसे इस्तेमाल होगा ये Parallel?
Parallel का इस्तेमाल कई तरीकों से किया जा सकता है. उदाहरण के तौर पर…
-AI कोडिंग असिस्टेंट्स सीधे GitHub से कोड स्निपेट्स खींच सकते हैं.
-रिटेल कंपनियां अपने प्रतियोगियों के प्रोडक्ट कैटलॉग पर नज़र रख सकती हैं.
-मार्केट एनालिस्ट्स रिव्यूज़ को आसानी से स्प्रेडशीट में कंपाइल कर सकते हैं.

डेवलपर्स भी इसे अपने ऐप्स और चैटबॉट्स में Parallel के तीन अलग-अलग APIs की मदद से जोड़ सकते हैं, जिनमें एक कम-लेटेंसी वाला ऑप्शन खास चैटबॉट्स के लिए तैयार किया गया है.

Afreen Afaq

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven …और पढ़ें

Afreen Afaq has started her career with Network 18 as a Tech Journalist, and has more than six years experience in ‘Mobile-Technology’ beat. She is a high-performing professional with an established and proven … और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
hometech

जिस भारतीय को मस्क ने समझा ‘बेकार’, उसी ने खड़ी कर दी 30 मिलियन डॉलर की कंपनी

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *