Last Updated:
Kodarma News: कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में 70 वर्षीय डॉ. अरुण मिश्रा ने कैंसर के बावजूद 777 सीढ़ियां 25 मिनट में चढ़कर भोलेनाथ की पूजा की. उनका साहस और आत्मविश्वास सभी के लिए प्रेरणादायक है.
कैंसर के बाद भी 25 मिनट में 777 सीढ़ियां चढ़ीं
शरीर जरूर कमजोर हुआ, पर मोबल वही
दिया खास संदेश
स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने डॉ. मिश्रा के इस साहसिक कदम की सराहना की. उनका कहना है कि गंभीर बीमारी और बुजुर्गावस्था के बावजूद जिस जिंदादिली से उन्होंने ध्वजाधारी धाम की कठिन चढ़ाई पूरी की, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है.
ध्वजाधारी धाम का शिखर चारों ओर से हरियाली और बादलों के बीच बसे कोडरमा का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है.यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति को प्राकृतिक सौंदर्य मंत्रमुग्ध कर देता है. लेकिन इस बार धाम ने सिर्फ धार्मिक आस्था और पर्यटन का ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की अदम्य इच्छा शक्ति और सकारात्मक सोच का भी अद्भुत उदाहरण देखा.
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें
मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें
.