बीमारी हारी, हौसला जीता! कैंसर से जूझते बुजुर्ग ने 25 मिनट में चढ़ीं 777 सीढ़ियां, दिया खास संदेश

Last Updated:

Kodarma News: कोडरमा के ध्वजाधारी धाम में 70 वर्षीय डॉ. अरुण मिश्रा ने कैंसर के बावजूद 777 सीढ़ियां 25 मिनट में चढ़कर भोलेनाथ की पूजा की. उनका साहस और आत्मविश्वास सभी के लिए प्रेरणादायक है.

कोडरमा: जिला मुख्यालय स्थित पौराणिक ध्वजाधारी धाम धार्मिक आस्था के साथ-साथ प्राकृतिक सौंदर्य के लिए भी प्रसिद्ध है. यहां भक्तों को भगवान भोलेनाथ के दर्शन के लिए 777 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं. इसी कठिन राह को झुमरी तिलैया के 70 वर्षीय शिक्षाविद् डॉ. अरुण मिश्रा ने अपने अदम्य साहस और जिंदादिली से तय कर एक मिसाल कायम की है.

कैंसर के बाद भी 25 मिनट में 777 सीढ़ियां चढ़ीं

डॉ. मिश्रा कैंसर के एडवांस स्टेज से जूझ रहे हैं. इसके बावजूद उन्होंने 25 मिनट में 777 सीढ़ियां पार कर शिखर तक पहुंचकर भोलेनाथ की पूजा-अर्चना की. आमतौर पर इस उम्र में लोग घर की सीढ़ियां चढ़ने से भी कतराते हैं, लेकिन डॉ. मिश्रा का यह कदम श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए प्रेरणा बन गया.

शरीर जरूर  कमजोर हुआ, पर मोबल वही

उन्होंने बताया कि युवावस्था में वे नियमित रूप से ध्वजाधारी धाम पहुंचकर पूजा करते थे और प्रकृति की खूबसूरती का आनंद लेते थे. बीमारी और उम्र बढ़ने के बावजूद उनका वही उत्साह बरकरार है. उन्होंने कहा, “शरीर जरूर कमजोर हुआ है, लेकिन मनोबल और आत्मविश्वास पहले से कहीं ज्यादा मजबूत है. कठिनाइयां मन की उपज हैं, जिन्हें साहस और सकारात्मक सोच से हराया जा सकता है.

दिया खास संदेश

डॉ. मिश्रा ने अपनी इस चढ़ाई को व्यक्तिगत उपलब्धि न मानते हुए इसे लोगों के लिए प्रेरणा का संदेश बताया.उनका मानना है कि जीवन में असली ताकत उम्र या शारीरिक क्षमता नहीं, बल्कि मजबूत इरादा और आत्मविश्वास है. उन्होंने कहा कि यदि इंसान हार न माने और एक-एक कदम बढ़ाता रहे तो कोई भी मंजिल मुश्किल नहीं होती

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं ने डॉ. मिश्रा के इस साहसिक कदम की सराहना की. उनका कहना है कि गंभीर बीमारी और बुजुर्गावस्था के बावजूद जिस जिंदादिली से उन्होंने ध्वजाधारी धाम की कठिन चढ़ाई पूरी की, वह सभी के लिए प्रेरणादायक है.

है अद्भुत दृष्य

ध्वजाधारी धाम का शिखर चारों ओर से हरियाली और बादलों के बीच बसे कोडरमा का अद्भुत दृश्य प्रस्तुत करता है.यहां पहुंचने वाले हर व्यक्ति को प्राकृतिक सौंदर्य मंत्रमुग्ध कर देता है. लेकिन इस बार धाम ने सिर्फ धार्मिक आस्था और पर्यटन का ही नहीं, बल्कि जीवन जीने की अदम्य इच्छा शक्ति और सकारात्मक सोच का भी अद्भुत उदाहरण देखा

Amit ranjan

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले…और पढ़ें

मैंने अपने 12 वर्षों के करियर में इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट और डिजिटल मीडिया में काम किया है। मेरा सफर स्टार न्यूज से शुरू हुआ और दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, दैनिक भास्कर डिजिटल और लोकल 18 तक पहुंचा। रिपोर्टिंग से ले… और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

बीमारी हारी, हौसला जीता! कैंसर पीड़ित बुजुर्ग ने 25 मिनट में चढ़ीं 777 सीढ़िया

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *