Last Updated:
Sudan News: सूडान के अल फशर में हालात बेहद खराब हैं. लोग जानवरों का चारा और कचरा खा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि युद्धविराम न होने पर हजारों लोगों की जान जा सकती है.
हाइलाइट्स
- सूडान में लोग जानवरों का चारा खाकर जिंदा हैं.
- भुखमरी और कुपोषण की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है.
- संयुक्त राष्ट्र ने सूडान में युद्धविराम की अपील की है.
बढ़ती भुखमरी और रोटी की कीमत आसमान पर
महिलाओं और बच्चों की हालत सबसे खराब
बीमारियां और मौतें बढ़ीं
संयुक्त राष्ट्र की अपील
UN एजेंसियां हालात सुधारने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसके लिए धन की भारी जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि भूख, बीमारी और युद्ध की त्रासदी से जूझते सूडान को बचाने के लिए आगे आएं. अगर हालात नहीं बदले, तो सूडान सचमुच धरती का नर्क बन जाएगा.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें
.