धरती का नर्क बन चुका है सूडान, लोग अनाज नहीं जानवरों का चारा खाकर जिंदा हैं

Last Updated:

Sudan News: सूडान के अल फशर में हालात बेहद खराब हैं. लोग जानवरों का चारा और कचरा खा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि युद्धविराम न होने पर हजारों लोगों की जान जा सकती है.

सूडान में जिंदगी ‘नर्क से भी बदतर’ (फाइल फोटो: AP)

हाइलाइट्स

  • सूडान में लोग जानवरों का चारा खाकर जिंदा हैं.
  • भुखमरी और कुपोषण की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है.
  • संयुक्त राष्ट्र ने सूडान में युद्धविराम की अपील की है.
सूडान के अल फशर शहर में हालात नरक से भी बदतर हो चुके हैं. लोग भूख मिटाने के लिए अनाज नहीं, जानवरों का चारा और कचरा खा रहे हैं. संयुक्त राष्ट्र ने चेताया है कि अगर तुरंत युद्धविराम नहीं हुआ, तो हजारों लोगों की जान जा सकती है. संयुक्त राष्ट्र के मानवीय मामलों के कार्यालय (OCHA) के मुताबिक, अल फशर में लगातार हिंसा और गोलाबारी जारी है. इससे आम लोग सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. उत्तरी दारफुर की राजधानी में भुखमरी और कुपोषण की स्थिति विस्फोटक हो चुकी है.

बढ़ती भुखमरी और रोटी की कीमत आसमान पर

विश्व खाद्य कार्यक्रम (WFP) का कहना है कि व्यापार मार्ग बंद होने से अनाज जैसे ज्वार और गेहूं की कीमतें 460 फीसदी तक बढ़ चुकी हैं. कुछ रसोई ही लोगों को गर्म खाना दे पा रही हैं. बाकी लोग गाय-भैंसों का चारा और कूड़ा खाकर किसी तरह जिंदा हैं.

महिलाओं और बच्चों की हालत सबसे खराब

रिपोर्ट बताती है कि महिला-प्रधान परिवारों की हालत ज्यादा खराब है. इनमें से 75% परिवारों को भरपेट खाना नहीं मिल पा रहा. केवल 1.9% महिलाओं को पर्याप्त भोजन मिल रहा है. इससे गर्भवती महिलाएं और बच्चे सबसे ज्यादा खतरे में हैं. देशभर में 73% महिलाएं न्यूनतम आहार भी नहीं ले पा रहीं.

बीमारियां और मौतें बढ़ीं

दारफुर में हैजा फैल चुका है. उत्तरी दारफुर में 3,600 से ज्यादा केस और दक्षिणी हिस्से में 1,200 से अधिक संदिग्ध केस सामने आए हैं. स्वच्छ पानी और दवाओं की भारी कमी है.

संयुक्त राष्ट्र की अपील

UN एजेंसियां हालात सुधारने की कोशिश कर रही हैं लेकिन इसके लिए धन की भारी जरूरत है. संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की है कि भूख, बीमारी और युद्ध की त्रासदी से जूझते सूडान को बचाने के लिए आगे आएं. अगर हालात नहीं बदले, तो सूडान सचमुच धरती का नर्क बन जाएगा.

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He…और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak’s journey began with print media and soon transitioned towards digital. He… और पढ़ें

homeworld

धरती का नर्क बन चुका है सूडान, लोग अनाज नहीं जानवरों का चारा खाकर जिंदा हैं

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *