थाईलैंड से घूमने गई लड़की, रात गुजारने पहुंची होटल में, कमरे में दिखा कुछ ऐसा, कांपते हुए भाग गई उल्टे पांव

Last Updated:

Woman Finds Stranger under Hotel Bed: थाईलैंड से जापान घूमने गई लड़की के साथ तब बुरा हादसा हो गया, जब वो एक होटल में ठहरने गई. जैसे ही वो आराम से बिस्तर पर लेटी, उसे बेड के नीचे कुछ ऐसा दिखाई दिया कि वो डर के म…और पढ़ें

लड़की ने बेड के नीचे देखा, तो हुई पसीना-पसीना.

हाइलाइट्स

  • लड़की को होटल के बेड के नीचे मिला अजनबी
  • डर के मारे लड़की ने होटल छोड़कर भागी
  • सुरक्षा के लिए होटल में चेकिंग जरूरी

पहले जहां लड़कियों को अकेले घूमने फिरने की आजादी नहीं थी, वहीं अब माहौल बदल चुका है. चाहे देश हो या विदेश लड़कियां सोलो ट्रैवेलिंग करना पसंद करती हैं. हालांकि इस दौरान उन्हें अगर अच्छे एक्सपीरियंस मिलते हैं तो कुछ बुरे अनुभव भी मिल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ नताली नाम की एक लड़की के साथ, जो थाईलैंड से जापान घूमने गई थी. उसने अपने साथ हुई घटना को सोशल मीडिया पर शेयर किया है और बताया है कि लड़कियों को कितना सावधान रहने की जरूरत है.

सन की रिपोर्ट के मुताबिक नताली मार्च के महीने में जापान घूमने के लिए गई थी. वैसे तो सब कुछ अच्छा चल रहा था, जब तक कि वो एक होटल में ठहरने नहीं गई. होटल में चेक इन करने के बाद जैसे ही वो आराम से बिस्तर पर लेटी, उसे बेड के नीचे कुछ ऐसा दिखाई दिया कि वो डर के मारे कांप गई. हालत ऐसी हो गई कि उसके बाद वो कभी भी किसी होटल में सुकून से रह नहीं पाई.

होटल के बेड के नीचे था रहस्यमय शख्स

नताली ने बताया कि वो होटल में शाम को करीब साढ़े सात बजे पहुंची थी, ताकि रात आराम से गुजार सके. जैसे ही वो आराम करने के मूड में बिस्तर पर लेटी, उसे अजीबोगरीब गंध आने लगी. पहले उसे लगा कि ये बेडशीट सेरही है लेकिन फिर उसे ये बेड के नीचे से आती महसूस हुई. जैसे ही लड़की ने नीचे की ओर देखा, वो पसीना-पसीना हो गई. दरअसल अंदर एक अजीब सा शख्स मौजूद था, जो लड़की के चिल्लाते ही बाहर निकल आया. डर के मारे उसकी हालत ऐसी हो गई कि खुद शख्स भी चिल्लाते हुए वहां से भाग गया.

View this post on Instagram

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *