छिंदवाड़ा में एक मां ने अपने नवजात बच्ची को कचरे के डस्टबिन में फेंक दिया था, जिससे आवारा कुत्तों ने नोच डाला। इससे बच्ची की मौत हो गई। इस पूरी घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी मां को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाले खुलास
.
आरोपी मां का कहना है कि दिसंबर महीने में उसके साथ परिचित पिंटू धुर्वे ने रेप किया था, जिससे वह प्रेग्नेंट हो गई। इस मामले को उसने परिवार वालों से छिपाए रखा। डिलीवरी में मृत बच्चे ने जन्म दिया, जिस को डस्टबिन में रखकर कचरे के साथ उसे फेंक दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपी मां पर हत्या का तो तामिया के रहने वाले पिंटू पर रेप का मामला दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस पूछताछ में लड़की ने कई खुलासे किए हैं।
छिंदवाड़ा में एक युवती का नवजात शिशु को डस्टबिन में भरकर कचरे ढेर में फेंकने का वीडियो सामने आया है।
19 दिसंबर को क्या-क्या हुआ, पढ़िए उसकी सिलसिलेवार पूरी कहानी…
16 घंटे बाद नवजात को कुत्तों ने नोंचा
19 दिसंबर को आरोपी मां द्वारा नवजात को कूड़े में फेंका गया था। इसके 16 घंटे बाद रात साढ़े 10 बजे कुत्तों के भोंकने पर बाउंड्री के पास रहने वाले राहुल यादव ने जाकर देखा तो कुत्ते शव को नोंच रहे थे। राहुल ने मोबाइल के टार्च से देखा तो उसे गंदगी के बीच मांस का टुकड़ा नजर आया। इस पर उसने तत्काल पुलिस को सूचना दी। छिंदवाड़ा कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और जांच शुरू की।
जांच के दौरान दुकान में लगे CCTV कैमरे को देखा गया। इसमें एक युवती कचरे के साथ नवजात को फेंकते हुए दिखाई दी। कोतवाली पुलिस ने वीडियो के आधार पर जब युवती को खोजा तो घटनास्थल से उसके रूम की दूरी महज 60 मीटर निकली। युवती को पूछताछ के लिए कोतवाली थाने लाया गया।

तामिया निवासी पिंटू धुर्वे ने युवती से रेप किया था। इसके बाद वह प्रेग्नेंट हो गई थी।
आरोपी मां ने पुलिस से कहा- रेप करने के बाद नंबर ब्लॉक कर दिया
पूछताछ में युवती ने बताया- छिंदवाड़ा में उसकी बुआ की लड़की किराए से कमरा लेकर रहती है। वह कई बार यहां काम होने पर यहां आकर रुकती थी। यहीं, पर बुआ की लड़की का एक परिचित आता-जाता रहता था।
22 दिसंबर को वह बुआ की लड़की के रूम पर आकर रुकी थी। यहां पिंटू भी रुका हुआ था। पूछने पर पता चला कि उसे यहां कुछ काम है, इसलिए वह रुका हुआ है। 24 दिसंबर को उसने जबरदस्ती की, विरोध करने के बाद भी उसने रेप किया। रेप करने के बाद वह तामिया स्थित अपने गांव वापस लौट गया।
पिंटू के लौट जाने के बाद दो बार उससे फोन पर भी बात हुई थी, लेकिन उसके बाद उसने फोन उठाना बंद कर दिया था। बार-बार कॉल करने के कारण उसने नंबर भी ब्लॉक कर दिया।
युवती ने बताया- रेप के एक माह बाद पीरियड नहीं आने पर प्रेग्नेंसी की जांच कराई तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इस पर मैंने पिंटू से संपर्क करने की कोशिश की। दूसरे युवक के जरिए उसके पास मैसेज पहुंचाया कि बात करनी है, लेकिन उसने बात करने से साफ मना कर दिया।

नवजात के शव को कुत्तों द्वारा नोंचने की जानकारी मिलने के बाद पुलिस टीम पहुंची थी।
मां ने टोका तो कहा- गैस के कारण पेट बाहर आ गया है
युवती ने बताया- वह प्रेग्नेंट थी, लेकिन उसने इसके बारे में किसी को नहीं बताया था। छिंदवाड़ा में ज्यादा दिन रुक नहीं सकती थी, इसलिए वापस अपने घर चली गई थी। दिन गुजरने के साथ ही मेरा पेट बाहर आने लगा था। मां ने टोका की तेरा पेट बाहर दिख रहा है। उन्होंने कहा- डाॅक्टर को दिखा दे। मैंने मां से कहा- दिखा दिया है, पेट में गैस बनने के कारण ऐसा हो रहा है। मां ने मेरी बात मानकर बाकी सब अनदेखा कर दिया।
घर से मैं जरूरी काम होने पर ही बाहर निकलती थी। धीरे-धीरे 7 महीना बीत गए, पेट ज्यादा नजर आने लगा। मैंने मां से इलाज की बात कही और छिंदवाड़ा बुआ की बेटी के पास फिर से रहने आ गई। जहां मेरा रेप हुआ था, उसी कमरे में रहकर मैं दिन गुजारने लगी।
बच्चा गिराने खाई देशी दवा
युवती ने पुलिस को बताया कि छिंदवाड़ा आई तो यहां पर बुआ भी थीं। यहां मैं सिर्फ बच्चे को गिराने के उद्देश्य से आई थी। बुआ से यह बात नहीं कर सकती थी। अकेले ही इससे निपटने की कोशिश में लग गई। मैंने बच्चा गिराने के लिए देशी दवा खाई।
शुक्रवार और शनिवार की अलसुबह (18-19 जुलाई) के बीच अचानक से प्रसव पीड़ा हुई। मैंने इसके बारे में बुआ को भी नहीं बताया। ज्यादा दर्द होने पर बाथरूम में चली गई, जहां एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चा मृत पैदा हुआ था।
इस कारण बच्चे को डस्टबिन में कचरे के बीच रखकर सुबह 6.22 मिनट पर चुपके से घर के सामने बने चौरसिया समाज के भवन की बाउंड्रीबॉल के पास कूड़ेदान मे फेंक दिया और वापस रूम आ गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इसी स्थान पर बच्चे को फेंका गया था।
पहले झूठ बोला, सख्ती से पूछा तो सच उगल दिया
कोतवाली निरीक्षक आशीष कुमार ने बताया कि CCTV सामने आने के बाद पुलिस ने जब आरोपी मां से पूछताछ की तो पहले वह झूठ बोलती रही। बाद में सख्ती से पूछताछ की तो उसने सब सच उगल दिया। उसने बताया कि बच्चा मृत पैदा हुआ था, इसलिए उसे फेंक दिया था।
पूछताछ में उसने खुद को अविवाहित बताते हुए रेप के कारण प्रेग्नेट होने की बात कही। युवती के बयान के बाद तामिया निवासी युवक पर रेप का मामला दर्ज किया गया है। आरोपी मां पर पहले बीएनएस की धारा 93 में कायमी हुई थी। पीएम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का मामला दर्ज कर बीएनएस की धारा 103(1) का इजाफा किया गया है।
चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जसप्रीत कौर ने कहा–संदेहास्पद है पूरा मामला
घर पर प्रसव के बाद कुछ देर बाद ही 19 साल की लड़की ने नवजात को फेंक दिया। यह घटना बहुत ही गंभीर थी, क्योंकि कोई लड़की प्रेग्नेंसी के बाद इतनी जल्दी सामान्य कैसे हो सकती है। इस सवाल का जवाब जानने के लिए भास्कर ने चाइल्ड स्पेशलिस्ट डॉ. जसप्रीत कौन से बात की। उन्होंने पूरे मामले में चार बातें कहीं…
- कुछ दवाओं से यूटेरस कॉन्ट्रैक्शन हो सकता है, लेकिन 19 वर्षीय युवती का दावा कि उसने अकेले प्रसव किया और 30 मिनट में ही बच्चे को कचरे में फेंक दिया, यह संदेहास्पद है।
- प्रसव के बाद सामान्यतः 2 से 3 घंटे तक व्यक्ति इतनी गतिविधियां नहीं कर सकता, विशेषकर पहली डिलीवरी में।
- प्रसव के दौरान प्लेसेंटा और नाल को काटने के लिए किसी सहायता की आवश्यकता होती है।
- ऐसी दवाएं किसी भी मेडिकल स्टोर से नहीं दी जा सकतीं। केवल गर्भावस्था के पहले 8 सप्ताह में, मिस कैरेज या अन्य जटिलताओं की स्थिति में, डॉक्टर की देखरेख में ही ऐसी दवाएं दी जा सकती हैं।
संबंधित खबर भी पढ़ें…
नवजात को डस्टबिन में कचरे के साथ भरकर फेंका:आवारा कुत्तों ने नोचा
छिंदवाड़ा में एक युवती ने नवजात शिशु को कचरे के साथ डस्टबिन में भरकर फेंक दिया। कुछ देर बाद वहां आवारा कुत्ते पहुंचे। जिन्होंने बच्चे को नोच डाला। लोगों की नजर पड़ी तो कुत्तों को भगाकर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे को जिला अस्पताल ले गई। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पूरी खबर पढ़ें