वीवो T4R 5G की पहली सेल आज, नया फोन ही मिलने लगा 4000 रुपये सस्ता, 8GB है रैम

वीवो T4R 5G को पिछले हफ्ते पेश किया गया था और आज पहली बार इसे सेल के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है. सेल की शुरुआत फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे होगी और खास बात ये है कि सेल में ग्राहकों को बढ़ियां डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. कीमत की बात करें तो, Vivo T4R 5G के तीन वेरिएंट्स हैं, जिसमें 8GB RAM + 128GB स्टोरेज की कीमत 19,499 रुपये, 8GB RAM + 256GB स्टोरेज की कीमत 21,499 रुपये और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,499 रुपये रखी गई है. लेकिन सेल में HDFC कार्ड, एक्सिस बैंक कार्ड, फ्लैट 2000 रुपये का डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स…

इस फोन में 6.77 इंच का फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोलूशन 1080 x 2392 पिक्सल है. स्क्रीन क्वाड-कर्व्ड डिज़ाइन के साथ आती है और इसमें 120Hz रिफ्रेश रेट का सपोर्ट मिलता है, जिससे स्क्रॉलिंग और वीडियो देखने का एक्सपीरिएंस बेहद स्मूथ हो जाता है.

फोन में MediaTek Dimensity 7400 चिपसेट दिया गया है, जो इसे तेज और पावरफुल परफॉर्मेंस देने में मदद करता है. इसे 12GB तक की LPDDR4X RAM और 256GB तक की UFS 2.2 स्टोरेज के साथ पेश किया गया है. यह Android 15 पर बेस्ड FuntouchOS 15 पर चलता है, जिससे यूज़र्स को लेटेस्ट सॉफ्टवेयर फीचर्स का लाभ मिलता है.

मिलता है डुअल कैमरा
कैमरे के तौर पर Vivo T4R 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 50 मेगापिक्सल का Sony IMX882 प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का बोकेह लेंस शामिल है. फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा मौजूद है. खास बात यह है कि इसके फ्रंट और रियर दोनों कैमरे 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करते हैं.

कनेक्टिविटी के लिए Vivo T4R 5G में 5G, 4G LTE, Wi-Fi, Bluetooth 5.4, GPS और USB Type-C पोर्ट जैसी सभी ज़रूरी सुविधाएं दी गई हैं. इसका वजन सिर्फ 183.5 ग्राम है और मोटाई 7.39mm है, जिससे यह हाथ में पकड़ने में बेहद हल्का और स्लिम लगता है.

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *