Last Updated:
Skin Care Tips Home Remedies: आयुर्वेदिक चिकित्सालय से बी.ए.एम.एस, एम.डी डॉक्टर हर्ष ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि बहुत ही सिंपल सी चीज है कि घर में काम करते-करते असावधानी या फिर लापरवाही की वजह से हाथ या…और पढ़ें
अगर ऐसा हो जाता है तो सबसे पहले आप अपने घर में रखे देसी घी का इस्तेमाल त्वचा झुलसने पर कर सकते हैं. देसी घी का इस्तेमाल करने से त्वचा में होने वाली जलन तुरंत शांत हो जाती है, और अगर घर में देसी घी नहीं है तो आप नारियल तेल का भी इस्तेमाल कर सकते है. अगर देसी घी और नारियल तेल दोनों ही आपके घर में उपलब्ध नहीं है तो तुरंत आप किसी भी टूथपेस्ट का इस्तेमाल झुलसी हुई त्वचा पर कर सकते है. इससे आपको काफी राहत मिलेगी. इसके बाद आप डॉक्टर के पास जाकर अपना इलाज करा सकते है.
आयुर्वेदिक चिकित्सालय से बी.ए.एम.एस, एम.डी डॉक्टर हर्ष ने लोकल 18 से बात करते हुए बताया कि बहुत ही सिंपल सी चीज है कि घर में काम करते-करते असावधानी या फिर लापरवाही की वजह से हाथ या फिर त्वचा आग लगने के कारण झुला जाती है, जिसके बाद त्वचा में जलन होने लगती है, तो आप एकदम से सोचने लगते हैं. ऐसे समय में क्या किया जाए. अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हो जाता है तो घर में सबसे आसान तरीके से अवेलेबल होता है देसी घी. जिसको आप त्वचा पर लगा लीजिए. देसी घी लगाने से त्वचा में होने वाली जलन एकदम से शांत हो जाती है, साथ ही हाथ जल जाने से त्वचा पर उठने वाले फफोले या फिर होने वाला इन्फेक्शन भी ठीक होने लगता है.
तुरंत मिलेगा आराम
अगर त्वचा झुलस जाने पर घर में देसी घी भी उपलब्ध नहीं है तो आप नारियल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. अगर घर में देसी घी और नारियल तेल दोनों ही उपलब्ध नहीं है तो आप कोई भी टूथपेस्ट उस झुलसी हुई त्वचा पर तुरंत लगा लें. जिससे आपको तुरंत आराम मिल जाता है. साथ ही अगर त्वचा ज्यादा जल चुकी है तो तुरंत चिकित्सक की सलाह जरूर ले.
.