पीड़ित युवक का कहना है कि उसके साथ इतनी बेरहमी पूर्वक मारपीट की गई है कि वह अपने पैरों पर चलने लायक नहीं है। ग्रामीणों ने भी विधायक द्वारा की गई मारपीट की घटना को बेहद ही निंदनीय बताया है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है।
By Shyam Mishra
Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 11:11:10 PM (IST)
Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 11:16:16 PM (IST)
HighLights
- आक्रोशित परिजन, ग्रामीणों ने घेरा चोरहटा थाना।
- एफआईआर दर्ज करने और कार्यवाही की मांग।
- विधायक ने कहा कि ये सारे आरोप निराधार हैं।
नईदुनिया प्रतिनिधि,रीवा। जिले के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के कर्मचारी ने विधायक पर बंधक बनाकर मारपीट किए जाने का गंभीर रूप लगाया है।आरोप है कि 3 महीने से रुकी हुई सैलरी मांगने पर विधायक आग़ बबूला हो गए और उसके साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि 2 से 3 घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया। फिलहाल मारपीट में घायल सहित परिजन और ग्रामीण भारी संख्या में शहर के चोरहटा थाना पहुंचे हैं, जहां थाने का घेराव कर विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने सहित कार्यवाही की मांग कर रहे हैं। पीड़ित युवक का कहना है कि उसके साथ इतनी बेरहमी पूर्वक मारपीट की गई है कि वह अपने पैरों पर चलने लायक नहीं है।
यह है पूरा मामला
घटना के संबंध में थाना पहुंचे पीड़ित सहित परिजन और ग्रामीणों ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम भलुहा निवासी अभिषेक तिवारी उर्फ नितिन बीते 1 साल से सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के बंगले पर नौकरी कर रहा था।पीड़ित अभिषेक की माने तो बीते तीन माह से उसको सैलरी नहीं मिली थी, ऐसे में आर्थिक तंगी के चलते उसने गुरुवार को सैलरी की मांग की, इस बात से नाराज होकर विधायक ने पहले तो उसके साथ गाली-गलौज कर कई थप्पड़ मारे और फिर उसकी लाठियों से बेदम पिटाई की। पीड़ित युवक की मानें तो विधायक का जब मारपीट करने के बाद भी जी नहीं भरा तो उसे एक कमरे में बंधक बनाकर तकरीबन 2 घंटे तक अपने गनमैन सहित ड्राइवर व अन्य कर्मचारियों से भी मारपीट कराई गई। फिलहाल पीड़ित युवक पैरों से चलने में असमर्थता जाता रहा है तो वहीं पीड़ित के पिता और परिजनों का भी रो रो कर बुरा हाल है।
एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग
पीड़ित अभिषेक तिवारी के पिता सतीश तिवारी ने भी विधायक पर पुत्र के साथ सैलरी मांगने पर मारपीट करने का आरोप लगाया है। वही पीड़ित परिवार के साथ थाना पहुंचे ग्रामीणों ने भी विधायक द्वारा की गई मारपीट की घटना को बेहद ही निंदनीय बताया है और पुलिस प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल पीड़ित परिवार और ग्रामीण जन अभी भी थाना परिसर में मौजूद है और उनके द्वारा विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की जा रही है।
मीडिया से बोले विधायक सारे आरोप झूठे हैं
- अपने ही कर्मचारी को बंधक बनाकर मारपीट करने का आरोप लगते ही रीवा के सेमरिया से कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा मीडिया के सामने जा पहुंचे।
- उन्होंने थाने में कर्मचारी द्वारा लगाए गए आरोपो को पूरी तरह से गलत और बेबुनियाद ठहराते हुए इसे ना सिर्फ कर्मचारियों के बीच का विवाद बताया बल्कि विरोधियों का भी षड्यंत्र बताया है।
- विधायक ने कहा कि उनकी गैर मौजूदगी में कर्मचारियों के बीच विवाद हुआ था। जिस दौरान आरोप लगाने वाले कर्मचारी अभिषेक तिवारी ने दूसरे कर्मचारियों के हाथ की उंगली काट दी थी।
- और जब उसके खिलाफ शिकायत हुई तो वह उनके विरोधियों की शरण में जा पहुंचा जिन्होंने मिलकर मामूली मारपीट की घटना को तूल देने का काम किया।
- उनके खिलाफ षड्यंत्र के तहत एफआईआर दर्ज कराने की मांग करते हुए बदनाम करने की कोशिश की है।
राजेंद्र शुक्ला पर भी इस षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप
विधायक ने इस मामले में भाजपा के लोगों के साथ-साथ मंत्री राजेंद्र शुक्ला पर भी इस षड्यंत्र में शामिल होने का आरोप लगाया है। गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक अभय मिश्रा के बंगले में काम करने वाले कर्मचारी अभिषेक तिवारी ने तीन महीने की सैलरी मांगने पर विधायक पर बंधक बनाकर मारपीट करने और कराए जाने का आरोप लगाया है। वही अपने ही कर्मचारी के आरोपों से घिरे कांग्रेस विधायक ने मीडिया के सामने आकर अपने ऊपर लगे आरोपों को ना सिर्फ निराधार बताया बल्कि मारपीट की घटना को कर्मचारियों के बीच विवाद होना बताया है साथ ही उन्होंने विरोधियों पर षडयंत्र पूर्वक आरोप लगाने की बात कही है।
आवेदन पत्र लेकर मामले की जांच की जा रही हैं। मारपीट में घायल युवक के विरुद्ध विधायक अभय मिश्रा के मैनेजर अशोक तिवारी द्वारा सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। जांच प्रतिवेदन में जो भी सामने आएगा उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
विवेक सिंह पुलिस अधीक्षक रीवा
.