मध्यप्रदेश के सतना में शहीद स्मारक से की बंदूक चोरी… असामाजिक तत्वों की शर्मनाक हरकत से गांव में बढ़ा आक्रोश

मध्यप्रदेश के सतना जिले के नागौद तहसील के सेमरी गांव में शहीद स्मारक से एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने शर्मनाक हरकत की है। देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले सीआरपीएफ एसआई मनमोहन सिंह की स्मृति में बने स्मारक से बंदूक चुरा ली गई है। इससे पहले भी यहां चोरी की घटना हो चुकी है, जिससे ग्रामीणों में आक्रोश है।

By Himadri Singh Hada

Publish Date: Wed, 06 Aug 2025 02:42:22 PM (IST)

Updated Date: Wed, 06 Aug 2025 02:43:15 PM (IST)

मध्यप्रदेश के सतना में शहीद स्मारक से की बंदूक चोरी।

नईदुनिया, सतना। सतना जिले के नागौद तहसील स्थित ग्राम सेमरी में एक बार फिर असामाजिक तत्वों ने देशभक्ति और शहीद सम्मान को ठेस पहुंचाई है। गांव में स्थित शहीद स्मारक, जो कि सीआरपीएफ के बलिदानी सब इंस्पेक्टर मनमोहन सिंह की याद में बनाया गया था, वहां से उनकी प्रतीकात्मक बंदूक चोरी कर ली गई है। यही नहीं, स्मारक पर रखी उनकी टोपी भी हटा दी गई, जो पास में जमीन पर पड़ी मिली।

यह घटना मंगलवार को सामने आई जब ग्रामीणों ने स्मारक को खंडित हालत में देखा और तत्काल पुलिस को सूचना दी। नागौद थाना प्रभारी अशोक पांडे मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि दोषियों की जल्द पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

ग्रामीणों का कहना है कि यह स्मारक न सिर्फ शहीद की वीरता का प्रतीक है बल्कि गांव के गौरव का भी हिस्सा है। इस तरह की घटना उनके आत्मसम्मान और राष्ट्र की अस्मिता पर चोट जैसी है। उन्होंने प्रशासन से स्थायी सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोबारा न हों।

इससे पहले अक्टूबर 2020 में भी स्मारक से बंदूक और टोपी चोरी हो गई थी। इसके बाद दोनों चीजों को दोबारा स्थापित किया गया था। परंतु स्मारक गांव से कुछ दूरी पर एकांत में स्थित है, जिससे असामाजिक तत्वों को ऐसी हरकत करने का मौका मिल जाता है।

पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है और स्थानीय लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है। ग्रामीणों ने मांग की है कि शहीद स्मारकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए और दोषियों को कड़ी सजा दी जाए।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *