गुना में सांप के काटने से बुजुर्ग की मौत: बरामदे में सोते समय डसा; झाड़फूंक वाले ने कहा- अस्पताल ले जाओ, मेरे बस की बात नहीं – Guna News

अस्पताल में मौजूद मृतक के परिवार वाले।

जिले के म्याना इलाके के उकावद गांव में एक वृद्ध की सांप के काटने से मौत हो गई। परिवार वालों ने झाड़ फूंक करने वाले को बुलाया तो उसने कहा कि इन्हें अस्पताल ले जाओ। अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। गुरुवार सुबह जिला अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्

.

जानकारी के मुताबिक, उकावद गांव के रहने वाले देवीलाल सेन (65) पुत्र बलदेव सिंह किसानी करते थे। बुधवार रात सभी लोग खाना खा का सो गए थे। वह घर के बरामदे में सो रहे थे। तभी रात लगभग 11 बजे उनके सोते समय सांप ने काट लिया।

सांप के काटने पर वह जोर से चीखे, तो परिवार वाले उठकर आए। परिवार वालों ने झाड़ फूंक करने वाले को बुलाया। वह आया और देखकर कहा कि इन्हें अस्पताल ले जाओ। परिवार वाले उन्हें लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। यहां लगभग दो घंटे तक उनका इलाज चला। हालांकि, रात लगभग दो बजे उन्होंने दम तोड़ दिया।

उनके बेटे ने बताया कि पिता खाना खाकर सो गए थे। सोते समय सांप ने काट था। यहां लेकर आए तो इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गुरुवार सुबह अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया। पीएम के बाद शव परिवार वालों को सौंप दिया गया है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *