जिंदा जले मां-बेटी, एक-दूसरे से लिपटे मिले शव: ग्वालियर में आग की लपटें देखी तो पहुंचे पड़ोसी; घटना के वक्त दोनों घर में अकेले थे – Dabra News

ग्वालियर के डबरा में मां-बेटी जिंदा जल गईं। दोनों के शव एक-दूसरे से लिपटी हालत में मिले। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं।

.

ये घटना बुधवार रात को सिमरिया ताल गांव की है। आग की लपटें उठती देख पड़ोसी मौके पर पहुंचे। किसी तरह आग बुझाई। यहां घर के अंदर भूसे वाले कमरे में उमा उर्फ मनीषा बघेल (25) और उसकी बेटी जान्हवी (3) के जले हुए शव मिले। परिवार वालों ने हत्या की आशंका जताई है।

महिला का किसी बात पर पति से हुआ था विवाद ग्रामीणों के मुताबिक बुधवार सुबह मनीषा का अपने पति मनीष बघेल (30) से किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। इसके बाद सुबह अपनी मां को इलाज के लिए ग्वालियर लेकर गया था। रात तक वापस नहीं लौटा। रात करीब 10 बजे घर के अंदर से आग की लपटें और धुआं उठते देखा। इस पर गांव वालों ने पुलिस को सूचना दी।

ग्रामीणों ने बताया कि उन्होंने आग बुझाने की कोशिश की। घर के अंदर देखा तो मनीषा और उसकी बेटी जले हुए पड़े थे। गांव वालों का कहना है कि मनीषा एक दिन पहले ही ग्वालियर के तिघरा क्षेत्र के अपने मायके सोसा गांव से ससुराल सिमरिया आई थी।

मां-बेटी के शव एक दूसरे से लिपटी हालत में मिले।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। ग्वालियर से फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह हादसा है, हत्या है या फिर आत्महत्या। एसडीओपी सौरव कुमार का कहना है कि मामले में जांच कर रहे हैं।

.

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *