रक्षाबंधन के एक दिन पहले सोनम के मायके से आई बुरी खबर, पसरा मातम, भाई बोला…नहीं मनेगा त्योहार

Last Updated:

Sonam Raghuvashi News: इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी सोनम के मायके से बुरी खबर सामने आई है. परिवार में मातम पसर गया है. जानें सब…

रक्षाबंधन के एक दिन पहले सोनम के मायके से आई बुरी खबर, पसरा मातम, भाई भी अब..सोनम रघुवंशी का घर.
रिपोर्ट: मिथिलेश गुप्ता
Indore News:
इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की मुख्य आरोपी और राजा की पत्नी सोनम के घर से दुखद खबर सामने आई है. सोनम की दादी गांगोटी बाई का शुक्रवार सुबह लगभग 4 बजे निधन हो गया. बताया जा रहा कि सोनम की गिरफ्तारी के बाद से ही दादी मानसिक रूप से काफी टूट गई थीं. लगातार बीमार चल रही थीं.

पारिवारिक सूत्रों के अनुसार, राजा हत्याकांड की खबर और सोनम की गिरफ्तारी ने उन्हें गहरा सदमा पहुंचाया था. तभी से वे बिस्तर पर थीं. उनकी तबीयत दिन-ब-दिन बिगड़ती गई. आखिरकार आज सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली. सोनम के घर पर मातम पसरा है. वहीं, सोनम के भाई गोविंद ने भी बड़ी बात कह दी है.

मैं सोनम से मिलने नहीं जाऊंगा…
इधर, राखी को लेकर गोविंद ने बड़ा बयान दे दिया है. सोनम के भाई गोविंद ने स्पष्ट कहा कि इस बार वह सोनम से राखी नहीं बंधवाएंगे. उन्होंने कहा, “जब तक चार्जशीट फाइल नहीं होती और सच सामने नहीं आता, मैं सोनम से मिलने नहीं जाऊंगा.” परिवार की मानें तो राजा रघुवंशी हत्याकांड में चार्जशीट की प्रतीक्षा की जा रही है, ताकि पूरे घटनाक्रम का सच सामने आ सके.

ऐसा था पूरा घटनाक्रम…
राजा रघुवंशी हत्याकांड के घटनाक्रम पर नजर डालें तो 23 मई 2025 को राजा रघुवंशी की हत्या शिलॉन्ग में हुई थी. 24 मई को राजा की पत्नी सोनम फरार हुई. 25 मई को इंदौर में राज कुशवाहा से मुलाकात की. फिर 9 जून उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में सोनम ने सरेंडर कर दिया. सरेंडर करने से पहले उसने अपने भाई से बात की. इस दौरान वह फूट-फूटकर रोने लगी. पुलिस को सूचना मिलने पर उसे गाजीपुर के एक ढाबे से हिरासत में लिया गया.10 जून कोर्ट में पेशी हुई. जहां तीन दिन का ट्रांजिट रिमांड मंजूर किया गया. 11 जून को पटना होते हुए सोनम को शिलांग लाया गया. अभी सोनम शिलॉन्ग जेल में है.

homemadhya-pradesh

रक्षाबंधन के एक दिन पहले सोनम के मायके से आई बुरी खबर, पसरा मातम, भाई भी अब..

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *