जबलपुर में बीकानेर स्वीट्स पर निगम ने की तालाबंदी: महापौर के पहुंचते ही कर्मचारियों ने रोकी कार्रवाई; बोले-मैं तो मिठाई खाने आया – Jabalpur News

बीकानेर स्वीट्स पर निगम ने कार्रवाई की है।

रेलवे स्टेडियम के सामने स्थित मुस्कान पार्क बिल्डिंग में चल रहे मशहूर बीकानेर स्वीट्स पर नगर निगम ने कार्रवाई की है। अवैध पार्किंग और बिना फायर एनओसी के दुकान चलाने के मामले में नगर निगम के अधिकारियों ने दुकान पर तालाबंदी की।

.

पार्किंग से हो रहा था यातायात बाधित उद्योगपति शंकर मच्छानी की इस दुकान के बाहर सड़क पर हो रही अवैध पार्किंग से व्यस्त मार्ग पर यातायात बाधित हो रहा था। इस अव्यवस्था को लेकर नगर निगम ने मुस्कान पार्क के मालिक को पहले भी नोटिस जारी किया था। जांच में यह भी सामने आया कि दुकान बिना फायर विभाग की एनओसी के संचालित की जा रही थी। फायर विभाग ने भी इस संबंध में नोटिस जारी किया है।

नगर निगम के अधिकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से ताला लगाया और चेतावनी दी कि अगर पार्किंग व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया तो पूरे भवन को सील कर दिया जाएगा।

महापौर बोले-मैं मिठाई खाने आया था कार्रवाई के दौरान महापौर जगत बहादुर ‘अन्नू’ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने अधिकारियों चर्चा की और कार्रवाई को रोक दिया गया। हालांकि, महापौर ने कहा कि मैं केवल मिठाई खाने आया था। वहीं, नगर निगम के अधिकारियों ने भी इस बात से इनकार किया कि महापौर का इस कार्रवाई से कोई लेना-देना है।

नगर निगम अधिकारी का कहना है कि फायर एनओसी के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा चुका है और आवश्यक दस्तावेज पूरे होने पर एनओसी जारी कर दी जाएगी।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *