सड़क किनारे तवा और सिलेंडर रखकर शुरू किया धंधा, जुबां पर चढ़ा ऐसा स्‍वाद कि आज रोज होता है 27 लाख का बिजनेस

Last Updated:

अमरीक सुखदेव, मुरथल का प्रसिद्ध रेस्टोरेंट, NH-44 पर स्थित है और सालाना ₹100 करोड़ कमाता है. 1956 में सरदार प्रकाश सिंह ने इसे एक छोटे ढाबे के रूप में शुरू किया था.

हाइलाइट्स

  • अमरीक सुखदेव रेस्टोरेंट NH-44 पर स्थित है.
  • रेस्टोरेंट की सालाना कमाई ₹100 करोड़ है.
  • अमरीक सुखदेव रोजाना 5,000-10,000 ग्राहकों को सेवा देता है.
Success Story: अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं, तो आपने या आपके दोस्‍त ने मुरथल के अमरीक सुखदेव के पराठे जरूर खाए होंगे. कई लोग तो अचानक रात को ड्राइव कर हरियाणा के मुरथल पहुंच जाते हैं, वो भी सिर्फ अमरीक सुखदेव के मशहूर पराठे चखने के लिए.

NH-44 पर स्थित यह रेस्टोरेंट अब सिर्फ एक खाने की जगह नहीं रह गया है. यह इस क्षेत्र की पहचान बन चुका है. सालों से, अमरीक सुखदेव हर उम्र के लोगों के लिए एक पसंदीदा जगह बन गया है. हर दिन, हजारों लोग इसके बड़े और रोशनी से भरे गलियारों से गुजरते हैं और इसके पराठों और खाने की कई चीजों का आनंद लेते हैं. इस रेस्‍टोरेंट में सिर्फ दिन में ही नहीं, रात में भी भीड़ लगी रहती है.

एक छोटे से ढाबे से हुई थी शुरुआत
इतनी ज्यादा भीड़ और रेस्टोरेंट की कमाई को देखते हुए आप संभवत: ये यकीन नहीं करेंगे कि अमरीक सुखदेव की शुरुआत एक छोटे से सड़क किनारे ढाबे के रूप में हुई थी. हाल ही में, रॉकी सग्गू कैपिटल नाम के एक इंस्टाग्राम क्रिएटर, जो रियल एस्टेट और बिजनेस से जुड़ा कंटेंट पोस्ट करते हैं, ने अमरीक सुखदेव की यात्रा पर एक वीडियो शेयर किया. उन्होंने इस मशहूर खाने की जगह के बिजनेस मॉडल के बारे में बात की और कुछ आंकड़े भी शेयर किए.

अपने पोस्‍ट में सग्‍गू ने कहा है क‍ि आज यह रेस्टोरेंट सालाना करीब ₹100 करोड़ की कमाई करता है. उन्होंने बताया कि अमरीक सुखदेव रोजाना 5,000 से 10,000 ग्राहकों को खाना खिलाता है. इसे संभालने के लिए उनके पास लगभग 500 कर्मचारियों की टीम है.

View this post on Instagram

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *