Agency:एजेंसियां
Last Updated:
केन्या के काकामेगा से किसुमु जा रही बस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई.ये लोग एक अंतिम संस्कार से लौट रहे थे. बस तेज रफ्तार में थी और ड्राइवर का नियंत्रण खो गया.

न्यान्जा प्रांत के क्षेत्रीय ट्रैफिक अधिकारी पीटर माइना ने बताया कि बस तेज रफ्तार में थी और किसुमु में एक राउंडअबाउट के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो गया. इसके बाद बस सड़क से फिसलकर गड्ढे में पलट गई. हादसा इतना भयावह था कि बस पूरी तरह चकनाचूर हो गई. केन्या के मेडिकल सर्विसेज के प्रिंसिपल सेक्रेटरी फ्रेड्रिक ओउमा ओलुगा ने बताया कि शुरुआत में 29 लोग घायल हुए थे, जिनमें से चार की बाद में अस्पताल में मौत हो गई. घायलों को तुरंत पास के विन कम्युनिटी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनकी हालत अब स्थिर बताई जा रही है.
रोड एक्सीडेंट का क्या है कारण?
पहले भी हुए हैं हादसे
यह कोई अकेला हादसा नहीं है. गुरुवार को नकुरु काउंटी के नाइवाशा शहर में एक और बस हादसा हुआ, जिसमें 32 मजदूर सवार थे. यह बस एक रेलवे क्रॉसिंग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई. इन लगातार हादसों ने केन्या में सड़क सुरक्षा के हालात पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. पिछले कुछ सालों में सैकड़ों लोग ऐसे हादसों में अपनी जान गंवा चुके हैं.
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें
योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें
.