40 फीट गहरे कुएं में मिला किशोरी का शव: अशोकनगर में खेत पर मोटर चालू करने गई थी; एसडीआरएफ ने खाली कर निकाली लाश – Ashoknagar News

अशोकनगर के देहात थाना क्षेत्र के राजतला गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी का शव कुएं में मिला है। काजल पिता धन सिंह अहिरवार शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे अपने घर से खेत पर मोटर चालू करने के लिए गई थी।

.

देहात थाना प्रभारी भुवनेश शर्मा ने बताया कि कुआं घर से लगभग 300 मीटर दूर है। काफी देर तक जब काजल घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। शाम करीब 7 बजे तक जब वह नहीं मिली तो परिजनों ने डायल 100 पर सूचना दी।

मौके पर पहुंची पुलिस ने पंप से कुएं का पानी खाली कराया।

मोटर पंप से 40 फीट गहरे कुएं को खाली कराया

सूचना मिलते ही देहात थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। संदेह के आधार पर कुएं में तलाशी ली गई। कुआं लगभग 40 फीट से अधिक गहरा और काफी भरा हुआ था। पुलिस ने एसडीआरएफ की टीम को मौके पर बुलाया। मोटर के माध्यम से कुएं को आधा खाली किया गया। रात करीब 10 बजे एसडीआरएफ की टीम ने अपने संसाधनों से काजल की लाश को बाहर निकाला।

मोटर चालू करने गई थी

परिजनों ने पुलिस को बताया कि काजल मोटर चालू करने के लिए गई थी। संभावना है कि उसे करंट लग गया हो या फिर उसे मिर्गी का दौरा पड़ने से चक्कर आकर वह कुएं में गिर गई हो। हालांकि, उसकी मौत कुएं में गिरने से हुई या करंट से, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। शनिवार सुबह जिला अस्पताल में मृतका के शव का पोस्टमॉर्टम करने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *