दमोह जिले में हटा बस स्टैंड के पास रंगमहल के पीछे सोमवार को एक युवक का सड़ा-गला शव पेड़ से लटका मिला। नाले के पास से तेज बदबू आने पर स्थानीय लोगों को इस घटना का पता चला, जिसके बाद उन्होंने तत्काल हटा थाना पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके
.
मृतक की पहचान 30 वर्षीय राकेश अहिरवार के रूप में हुई। वह मड़ियादो थाना क्षेत्र के डोली काईखेड़ा का रहने वाला था। पुलिस ने शव का पंचनामा करने के बाद उसे पोस्टमॉर्टम के लिए सिविल अस्पताल हटा भेज दिया है।
गांधी वार्ड में रहने वाली मृतक की बड़ी बहन प्रभा अहिरवार ने बताया कि राकेश 28 जुलाई को ही दिल्ली से घर लौटा था। उसने बताया था कि दमोह में एक चार पहिया वाहन की टक्कर से उसके हाथ में चोट लग गई थी। इसके बाद वह 29 जुलाई की सुबह घर से लापता हो गया। परिवार ने उसकी काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। परिजनों ने मड़ियादो और हटा पुलिस को गुमशुदगी की सूचना भी दी थी।
सोमवार सुबह राकेश का सड़ा-गला शव एक खेत में पेड़ से लटका मिला। शव देखकर लगता है कि यह कई दिन पुराना है। गले में फंदा लगा होने के कारण पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मानकर चल रही है। हालांकि सभी पहलुओं से जांच की जा रही है।
.