Last Updated:
Undereye Dark circles removal mask। आंखों के नीचे काले घेरे हटाने के लिए आलू, गुलाब जल, नींबू का रस, एलोवेरा जेल और शहद से बना यह नेचुरल मास्क बेहद असरदार है. यह त्वचा को ब्राइट करता है, सूजन कम करता है और सिर्फ दो दिन में डार्क सर्कल हल्के दिखने लगते हैं.
आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल आजकल एक आम समस्या बन चुकी है. देर रात तक मोबाइल चलाना, नींद की कमी, तनाव या लंबे समय तक स्क्रीन पर काम करना. ये सब वजहें हमारी आंखों के नीचे की नाजुक स्किन को प्रभावित करती हैं. इससे चेहरा थका-थका दिखता है और पर्सनालिटी पर भी असर पड़ता है. लेकिन अगर आप महंगे क्रीम्स और सीरम आजमा कर थक चुकी हैं, तो अब घर पर बना आलू का यह खास मास्क आपकी मदद करेगा. यह मास्क सिर्फ 2 दिन में ही काले घेरों की झलक कम कर देता है और आंखों के नीचे की स्किन को नेचुरली ब्राइट बना देता है.
1 कच्चा आलू
1 चम्मच गुलाब जल
1 चम्मच नींबू का रस
1 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच शहद
ऐसे बनाएं आलू डार्क सर्कल रिमूवर मास्क
सबसे पहले एक कच्चे आलू को अच्छी तरह धोकर छिल लें और उसे बारीक कद्दूकस करें. अब कद्दूकस किए हुए आलू को मलमल के कपड़े या छलनी की मदद से निचोड़कर उसका रस निकाल लें. एक कटोरी में आलू का रस लें, उसमें 1 चम्मच गुलाब जल, 1 चम्मच नींबू का रस, 1 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच शहद डालें. सब चीजों को अच्छे से मिलाकर एक हल्का सा पतला मास्क तैयार करें.
ऐसे करें अप्लाई
– सबसे पहले चेहरा साफ करें ताकि धूल या ऑयल न रहे.
– अब रुई (cotton pad) को इस मिश्रण में भिगोकर आंखों के नीचे लगाएं.
– चाहें तो इसे फ्रिज में 10 मिनट रखकर ठंडा कर लें, इससे सूजन और पफीनेस भी कम होती है.
– 15 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें.
– फिर ठंडे पानी से धो लें और हल्का मॉइस्चराइज़र लगा लें.
कितनी बार लगाना चाहिए?
अगर आपके डार्क सर्कल बहुत गहरे हैं, तो यह मास्क रोजाना दो बार. सुबह और रात को सोने से पहले लगाएं. इसे लगाने के बाद दो दिन में ही फर्क दिखने लगेगा और हफ्तेभर के अंदर डार्क सर्कल काफी हद तक हल्के हो जाएंगे.
क्यों काम करता है यह मास्क?
आलू के रस में नैचुरल ब्लीचिंग एजेंट होता है जो त्वचा की टोन को हल्का करता है और कालेपन को दूर करता है. गुलाब जल स्किन को शांत करता है और सूजन कम करता है. वहीं, नींबू के रस में मौजूद विटामिन C पिगमेंटेशन घटाता है. एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखता है और डार्क सर्कल की वजह बनने वाले ड्रायनेस को कम करता है. अब सबसे लास्ट है शहद, जो स्किन को सॉफ्ट बनाता है और नैचुरल ग्लो देता है.
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18…और पढ़ें
विविधा सिंह न्यूज18 हिंदी (NEWS18) में पत्रकार हैं. इन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में बैचलर और मास्टर्स की डिग्री हासिल की है. पत्रकारिता के क्षेत्र में ये 3 वर्षों से काम कर रही हैं. फिलहाल न्यूज18… और पढ़ें
.