सालाना आय केवल 3 रुपए! MP में तहसीलदार ने बनाया अनोखा इनकम सर्टिफिकेट

सतना जिले में सामने आए एक मामले ने सभी को चौंका दिया। यहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई थी, यानी औसतन मासिक आय सिर्फ 25 पैसे! यह जानकारी एक आय प्रमाण पत्र में दर्ज की गई थी, जिसे देखकर न केवल स्थानीय प्रशासन हैरान हुआ, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस दस्तावेज की तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं।

By Dheeraj Belwal

Publish Date: Fri, 25 Jul 2025 09:52:40 PM (IST)

Updated Date: Fri, 25 Jul 2025 09:52:40 PM (IST)

सतना के तहसीलदार का अजीबोगरीब कारनामा।

नईदुनिया प्रतिनिधि, सतना। आमतौर पर लोग कम आमदनी की शिकायत करते हैं, लेकिन सतना जिले में सामने आए एक मामले ने सभी को चौंका दिया। यहां एक व्यक्ति की वार्षिक आय महज 3 रुपये दर्ज की गई थी, यानी औसतन मासिक आय सिर्फ 25 पैसे! यह जानकारी एक आय प्रमाण पत्र में दर्ज की गई थी, जिसे देखकर न केवल स्थानीय प्रशासन हैरान हुआ, बल्कि सोशल मीडिया पर भी इस दस्तावेज की तस्वीरें तेजी से वायरल होने लगीं।

प्रशासन ने बताया लिपकीय त्रुटि

मामले की गंभीरता को देखते हुए तहसीलदार सौरभ द्विवेदी ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि यह लिपकीय त्रुटि थी, जिसे संबंधित पटवारी स्तर पर अपडेट करते समय किया गया था। उन्होंने बताया कि जैसे ही त्रुटि की जानकारी मिली, प्रमाणपत्र को निरस्त कर दिया गया है और व्यक्ति का सही आय विवरण दर्ज कर नया प्रमाणपत्र जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

.

Source link

Share me..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *