Stock Market Today: वस्तु एवं सेवा कर में सुधार का शेयर बाजार पर सोमवार को जबरदस्त असर दिखा. सोमवार 18 अगस्त 2025 को एसएंडपी बीएसई सेंसेक्स 676.09 अंक यानी 0.84 प्रतिशत उछलकर 81,273 पर जाकर बंद हुआ. वहीं एनएसई पर निफ्टी-50 भी 245.65 अंक यानी 1.02 प्रतिशत ऊपर चढ़कर 24,876.95 पर कारोबार करते हुए बंद हुआ. जियोजीत इन्वेस्टमेंट के हेड ऑफ रिसर्च विनोद नायर का कहना है कि जीएसटी में प्रस्तावित सुधार से घरेलू बाजार में सेंटिमेंट को जबरदस्त बढ़ावा मिला है.
मारुति को सबसे ज्यादा फायदा
उन्होंने कहा कि हाल में यूएस और रूस के राष्ट्रपतियों के बीच बैठक ने भूराजनीतिक तनाव को बिना कम किए ही निवेशकों के मन में पॉजिटिव मैसेज देने का काम किया है. साथ ही, टैक्स रिफॉर्म से सबसे ज्यादा फायदा ऑटोमोबाइल सेक्टर को दिख रहा है, जिसने बाजार में शानदार परफॉर्म किया है.
रेलिगेयर ब्रोकिंग के सीनियर वाइस प्रसिडेंट अजित मिश्रा का कहना है कि सोमवार को बाजार में जबरदस्त मजबूती देखी गई. यह पॉजिटिव सेंटिमेंट कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी, जीएसटी रिफॉर्म प्रस्ताव के साथ ही सोवरन रेटिंग अपग्रेड यानी इन सभी फैक्टर ने निवेशकों का भरोसा लौटाने का काम किया है.
सेंसेक्स की कंपनियों में मारुति का शेयर सबसे अधिक 8.94 प्रतिशत के लाभ में रहा. बजाज फाइनेंस, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर और ट्रेंट के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए. हालांकि, आईटीसी, इटर्नल, टेक महिंद्रा और लार्सन एंड टुब्रो के शेयरों में गिरावट का रुख रहा.
वाहन खंड के शेयरों में भारी वृद्धि दर्ज की गई और यह 4.26 प्रतिशत तक उछल गया. हुंडै मोटर इंडिया का शेयर 8.45 प्रतिशत चढ़ा. केंद्र ने जीएसटी दरों को युक्तिसंगत बनाने पर गठित मंत्रिसमूह के समक्ष पांच प्रतिशत और 18 प्रतिशत की दो-स्तरीय जीएसटी संरचना के साथ कुछ चुनिंदा वस्तुओं पर 40 प्रतिशत की विशेष दर का भी प्रस्ताव रखा है.
समचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि इस प्रस्ताव पर मंत्रिसमूह की 20 और 21 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली दो दिवसीय बैठक में चर्चा की जाएगी.
एशियाई बाजार में भी तेजी
एशिया के अन्य बाजारों में जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट सकारात्मक दायरे में बंद हुए, जबकि दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और हांगकांग का हैंग सेंग गिरावट के साथ बंद हुए. यूरोपीय बाजार दोपहर के सत्र में गिरावट के साथ कारोबार कर रहे थे. शुक्रवार को अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ बंद हुए थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.62 प्रतिशत बढ़कर 66.25 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने गुरुवार को 1,926.76 करोड़ रुपये के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की थी. सेंसेक्स गुरुवार को 57.75 अंक बढ़कर 80,597.66 अंक पर और निफ्टी 11.95 अंक बढ़कर 24,631.30 पर बंद हुआ था. शुक्रवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शेयर बाजार बंद रहे थे.
ये भी पढ़ें: अब इस्तेमाल किए हुए खाने के तेल से उड़ान भरेगा विमान, इंडियन ऑयल को मिली बड़ी इजाजत
डिस्क्लेमर: (यहां मुहैया जानकारी सिर्फ़ सूचना हेतु दी जा रही है. यहां बताना जरूरी है कि मार्केट में निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. निवेशक के तौर पर पैसा लगाने से पहले हमेशा एक्सपर्ट से सलाह लें. ABPLive.com की तरफ से किसी को भी पैसा लगाने की यहां कभी भी सलाह नहीं दी जाती है.)
.