MP Crime: मध्य प्रदेश के सीधी में शर्मसार घटना देखने को मिली है, जहां अपने प्रेमी के साथ जंगल घूमने गई दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। इस दौरान युवती लाज की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपियों ने उसे घसीटते हुए घने जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को अरेस्ट किया है।
By Mohan Kumar
Publish Date: Wed, 06 Aug 2025 06:56:42 PM (IST)
Updated Date: Wed, 06 Aug 2025 06:56:42 PM (IST)
HighLights
- मध्य प्रदेश के सीधी में जंगल घूमने गई युवती के साथ गैंगरेप
- गैंगरेप के बाद युवती को जंगल में छोड़कर फरार हो गए
- चुरहट थाना पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
नईदुनिया प्रतिनिधि, सीधी। एक बार फिर सीधी शर्मसार हुआ है, जहां प्रेमी के साथ जंगल घूमने गई दलित युवती के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है। आरोपी फिल्मी स्टाइल में पहले प्रेमी के साथ मारपीट कर मोबाइल छीन लिए। इस दौरान युवती लाज की भीख मांगती रही, लेकिन आरोपियों ने उसे घसीटते हुए घने जंगल में ले जाकर गैंगरेप किया। इसके बाद जंगल में छोड़कर फरार हो गए। चुरहट थाना पुलिस ने तीन आरोपित को गिरफ्तार कर जांच में जुटी है। घटना मंगलवार दोपहर करीब बजे की है।
बता दें कि मंगलवार दोपहर युवती अपने प्रेमी के साथ जंगल घूमने गई थी। दोनों घने जंगल में फोटो सूट कर जंगल से नीचे उतर रहे थे। इसी दौरान रास्ते से जा रहे चारों आरोपियों ने इन्हें पकड़ लिया। इसमें दो आरोपी पहले प्रेमी के साथ मारपीट कर पकड़ लिया। तो वहीं साथ रहे दो आरोपित युवती को घसीटते हुए घने जंगल में ले जाकर दुष्कर्म किया। इस दौरान युवती इनसे लाज की भीख पैर में गिरकर मांगती रही। पर इन्होंने ने नहीं सुना। पुलिस को मौके पर एक तौलिया और संघर्ष के निशान मिले हैं।
करीब एक घंटे तक चला संघर्ष
युवती और आरोपितों के बीच जंगल में करीब एक घंटे तक संघर्ष चलता रहा। करीब 2 बजे युवती जंगल से नीचे उतरकर उसने भवन निर्माण का काम कर रहे लोगों से मदद मांगी और आपबीती सुनाई। सरपंच पति दलबीर सिंह को युवती ने बताया कि वह प्रेमी के साथ जंगल से बाहर आने के लिए नीचे उतर रही थी, तभी आरोपितों ने उसका मुंह दबा दिया और उसके प्रेमी के सिर पर डंडा मारा। वह जमीन पर गिर पड़ा।
दो आरोपित पीड़िता को जंगल की ओर खींचकर ले गए, जबकि दो युवक प्रेमी को पकड़े रहे। पीड़िता ने बताया कि वह गिड़गिड़ाती रही लेकिन वह नहीं मानें।
आरोपितों ने छीन लिया था मोबाइल
युवती ने बताया कि आरोपित नशें में थे। घटना के बाद धमकाया कि अगर किसी को बताया तो दोनों को जान से मार देंगे। दोनों के मोबाइल भी छीन लिए। किसी तरह खुद को संभालते हुए पीड़िता जंगल से दोपहर करीब 2 बजे बाहर आई। इसके बाद दलबीर सिंह ने पुलिस को सूचना दी। कुछ देर बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जंगल में गई।
मामले में चार आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। तीन को गिरफ्तार कर लिया है, एक फरार है। पांच टीमें सर्चिग कर रही हैं- डॉ. रवींद्र वर्मा पुलिस अधीक्षक सीधी।
घटना की जानकारी पहले सेमरिया थाने को मिली थी। दरअसल पीड़िता पहले वहां पहुंची। अस्पताल में प्राथमिक इलाज कराने के बाद मामला मंगलवार देर रात चुरहट थाने में दर्ज किया गया- आशुतोष द्विवेदी एसडीओपी चुरहट।
यह भी पढ़ें- जंगल में मुसीबत के समय प्रेमी ने दिया ‘धोखा’, बाद में अकेली लड़की का 3 दरिंदों ने किया गैंगरेप
.